23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्कान-साहिल की साजिश की स्क्रिप्ट 1000 पन्नों में कैद, तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि इस वजह से किया सौरभ का कत्ल

Saurbh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल की गई। लगभग हजार पन्नों की चार्जशीट में बताया गया कि सौरभ के मर्डर का तंत्र-मंत्र का से कोई वास्ता नहीं है। सौरभ मुस्कान और साहिल के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। इस वजह से दोनाें ने उसका कत्ल का कत्ल किया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

May 12, 2025

Muskan

साहिल और मुस्कान।

थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरानगर के सौरभ राजपूत की 3 मार्च 2025 की हत्या कर दी गई थी। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।. हत्या के बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ की लाश को 4 हिस्सों में काटा था। इसके बाद नीले ड्रम में उसके पार्ट्स को सीमेंट से जमा दिए थे। अगले दिन मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने निकल गए थे। वापस लौटने पर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था। मेरठ पुलिस ने चार्जशीट तैयार करने के लिए 40 दिन का टारगेट सेट किया था।

हत्याकांड के 54 दिन बाद चार्जशीट दाखिल

पूरे मामले की जांच ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने की। हत्याकांड के 54 दिन बाद रमाकांत पचौरी सोमवार को कोर्ट पहुंचे। यहां कोर्ट नंबर चार के एडिशनल जज अनुज कुमार ठाकुर के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराए और सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में हत्याकांड की साजिश, कत्ल के सबूत और 30 गवाहों के बयान हैं।

इनके बयान दर्ज

पुलिस ने चार्जशीट में मुस्कान-साहिल, मुस्कान की माता कविता रस्तोगी, पिता प्रमोद रस्तोगी, भाई और बहनों के बयान शामिल किए हैं। इसके अलावा सौरभ के माता-पिता और भाई बबलू उर्फ राहुल का बयान भी लिया है।

यह भी पढ़ें: Illegal madrassa: यूपी के इन 7 जिलों में 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, गरजा बुलडोजर

मुस्कान-साहिल को घुमाने ले गए कैब ड्राइवर अजब सिंह, उषा मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कौशिक, चाकू विक्रेता सिंघल बर्तन भंडार का संचालक, घंटाघर पर ड्रम विक्रेता सिराजुद्दीन अहमद और शारदा रोड पर नेशनल सीमेंट दुकान के संचालक का बयान भी शामिल है।