17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Ke Somvar 2021: इस बार सावन के चारों सोमवार को बन रहे ये शुभ संयोग, व्रत रखने से बनेंगे सभी बिगड़े काम

Sawan Ke Somvar 2021 : सावन के पहले पहले सोमवार को बन रहा सौभाग्य नामक दुर्लभ संयोग तो दूसरे सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jul 22, 2021

sawan-ke-somvar-2021-auspicious-coincidences-being-made-on-monday.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. Sawan Ke Somvar 2021 : सावन महादेव शिव का प्रिय महीना होता है। सावन में समस्त देवता शयन करते हैं, लेकिन भगवान शिव जागते रहते हैं। इसी कारण यह महीना शिव की भक्ति का माना गया है। इस पूरे महीने व्रत रखकर रुद्राभिषेक, महाभिषेक व जलाभिषेक करने पर शिव प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। इस बार 25 जुलाई से श्रावण के महीने का आरंभ हो रहा है। पहले सोमवार पर सौभाग्य नामक योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। धर्माचार्य कहते हैं कि उक्त योग पर व्रत व अनुष्ठान करने वालों पर भगवान शिव सौभाग्य की वर्षा करते हैं।

यह भी पढ़ें- अब अयोध्या में रामभक्त फोरलेन मार्ग से करेंगे 84 कोसी परिक्रमा, यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरती है परिक्रमा

पंडित शिवशंकर आचार्य बताते हैं कि सावन का महीना अत्यंत पवित्र होता है। सावन के सोमवार व प्रदोष का व्रत रखकर यम-नियम से भोलेनाथ की स्तुति करने से साधक को 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल प्राप्त होता है। माता पार्वती ने इसी माह व्रत रखकर शिव को पाया था। इसी कारण महिलाएं व युवतियां श्रावण में शिव भक्ति करती हैं। महिलाएं वैवाहिक जीवन की कुशलता, सुख-समृद्धि के लिए शिव की स्तुति करती हैं। वहीं, अविवाहित कन्याएं मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखकर भोलेनाथ का पूजन करती हैं। जबकि पुरुष दैहिक, दैविक व भौतिक कष्टों से मुक्ति के लिए शिव की स्तुति में लीन रहते हैं।

हर सोमवार को है विशेष योग

पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी बताते हैं कि सावन का महीना 25 जुलाई को आरंभ होकर 22 अगस्त तक रहेगा। इस बार सावन के हर सोमवार को विशेष योग बन रहा है, जिसमें पूजन व अनुष्ठान करने वाले को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी।

- 26 जुलाई (पहला सोमवार) :- घनिष्ठा नक्षत्र, सौभाग्य योग, वणिज करण।

- दो अगस्त (दूसरा सोमवार) :- नवमी तिथि, कृतिका नक्षत्र, गर करण व सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।

- नौ अगस्त (तीसरा सोमवार) :- श्लेषा नक्षत्र, वरीयान योग, शुक्लपक्ष की प्रतिप्रदा तिथि, किमस्तुग्घ्न व बर करण।

- 16 अगस्त (चौथा सोमवार) :- अनुराधा नक्षत्र, ब्रह्मयोग, यायिजय योग, सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।

यह भी पढ़ें- अपने पार्टनर के लिए Lucky साबित होती हैं इन 4 राशियों की लड़कियां, क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल