29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के पानी में डूबी बच्चों से भरी स्कूल की बस, मच गया हड़कंप आैर फिर चीख-पुकार

पुलिस से पहले पहुंच गए थे ग्रामीण, एेसे की बच्चों की मदद

2 min read
Google source verification
meerut

बारिश के पानी में डूबी बच्चों से भरी स्कूल की बस, मच गया हड़कंप आैर चीख-पुकार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के लिए बारिश कहर बन गई है। पिछले 72 घंटे से हो रही लगातार बारिश से पश्चिम उत्तर प्रदेश के हालात बेकाबू हो चुके हैं। अगर मेरठ की बात करें तो मेरठ यहां कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमें जान-माल का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के चंदसारा हाल्ट का है। जहां दोपहर करीब ढार्इ बजे फफूंडा गांव में एनकेबीआर पब्लिक स्कूल की बस रेलवे ट्रैक के नीचे बने अंडरपास में फंस गई।

देखें वीडियाेः बच्चों से भरी स्कूल बस बारिश के पानी में डूबी

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में आफत की बारिश ने तोड़ा दस साल पुराना रिकार्ड, डीएम ने कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की

करीब 20 फुट पानी में फंस गर्इ

अंडरपास में भारी बारिश के चलते करीब 20 फीट तक पानी भरा हुआ था। ड्राइवर इसका अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितना पानी भरा हुआ है। जैसे ही बस अंडरपास में घुसी तभी गहरे पानी में जाकर अचानक बंद हो गई और फिर बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। बस में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे, जिनमें से करीब 10 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद बस बच्चों को परतापुर में उन्हें उनके घर छोड़ने आ रही थी। बस पानी में फंसते ही यहां हड़कंप मच गया आैर यहां खेतों मे काम कर रहे किसानों आैर आसपास के लोग बस में से बच्चाें को निकालने के लिए दौैड़ पड़े। साथ ही लोगाें ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी-एनसीआर में इतने घंटे में भारी बारिश बिगाड़ सकती है हाल, मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट

बच्चों काे सकुशल निकाल लिया गया

पुलिस आैर लोगों की मदद से बच्चाें को सकुशल निकाल लिया गया। इससे पहले करीब दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने बस निकालने की कोशिश की थी, लेकिन बस को बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं बच्चों की तलाश गहरे पानी में तेज कर दी गई, जिसके बाद सभी बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया। शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण मेरठ थाना खरखौदा क्षेत्र में चंदसारा हाल्ट के रेलवे ट्रैक के नीचे बना अंडरपास जलमग्न हो गया था।

यह भी देखेंः बारिश से दिल्ली NCR के कई इलाकों में सड़कों पर उफनती नदी जैसे हालात और घरों में घुसा पानी

Story Loader