
School holiday News: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इन जिलों के स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टी, डीएम ने दिए आदेश
School holiday School Closed News: मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ में सभी शिक्षण संस्थानों में 10 से 16 जुलाई तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ये फैसला बारिश व कांवड़ यात्रा के चलते लिया है। मेरठ डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले के सभी शिक्षण संस्थान चाहे वो सरकारी हैं या प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूल संचालकों और प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दे दी है। कांवड़ यात्रा के दौरान आगामी 10 जुलाई के बाद से जिले में हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों की आवाजाही बढ़ जाएगी। सभी स्कूल वालों से जानकारी मांगी गई है कि उनके यहां पर कोई परीक्षा तो नहीं, जिससे कि किसी छात्र-छात्रा को परीक्षा से वंचित न किया जाए।
बता दें इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले में सभी शिक्षण संस्थानों को 8 जुलाई से 16 जुलाई तक के लिए बंद किया गया था। गाजियाबाद में भी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह से हापुड़, बुलंदशहर और बागपत में भी शिक्षण संस्थान 10 जुलाई से आगामी 16 जुलाई तक के लिए बंद किए गए हैं।
प्रशासन ने सख्ती के साथ आदेश जारी करते हुए शिक्षण संस्थान संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर अवकाश के दिनों में छात्र—छात्राओं को शिक्षण कार्य के लिए बुलाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस मेरठ ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों को कांवड़ के चलते अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले की प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। उन्होंने पब्लिक स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया जाए।
Published on:
06 Jul 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
