
school.jpg
मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से मेरठ में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद के स्कूल-कालेजों को 15 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले ये निर्देश दो अप्रैल तक बंद करने के थे।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद मेरठ जनपद में लॉक आउट की घोषणा के बाद बनी हुई स्थिति के मद्देनजर स्कूल-कालेजों की छुट्टी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कालेजों की तारीखें बढ़ाकर दो अप्रैल से 15 अप्रैल किया जा रहा है। मेरठ में लॉक डाउन की स्थिति के चलते लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्कूल-कालेजों की 15 अप्रैल तक अवकाश बढ़ाए जाने से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बच्चों और अभिभावकों में परेशानी बढ़ रही हैं। क्योंकि इनकी परीक्षाएं दो अप्रैल तक के लिए रोक दी गई थी। 15 अप्रैल तक अवकाश किए जाने से इनकी तिथियों के बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।
Published on:
24 Mar 2020 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
