5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Schools Closed: बारिश की वजह से आठवीं तक के स्कूल बंद, टूटा 33 साल का रिकॉर्ड

Schools Closed: बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए आज जिले के आठवीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कल से मौसम साफ हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Dec 28, 2024

Schools Closed

Schools Closed: पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में चक्रवाती हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार के साथ-साथ शनिवार को भी बारिश हई। मेरठ में सुबह से रात तक रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश होती रही। शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 30.4 मिमी बारिश दर्ज हुई जो दिसंबर के 16 वर्षों में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 2012 में 19.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को मेरठ में दिन का तापमान 14.1 और रात का 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी शहर में बारिश के आसार हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल 28 दिसंबर को बंद कर दिए गए हैं।

कल से शुष्क हो जाएगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। कल यानी 29 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। कल से जिले में कोहरा छाने के आसार हैं। साथ ही, आशंका है कि बारिश के बाद जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सरकारी स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, देखें कब होंगी गर्मी और ठंड की छुट्टियां

पिछले 33 वर्षाें में कितनी हुई बारिश?

31 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन अवकाश

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है। इसके मुताबिक, 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं, इस बार कैलेंडर में से बसंत पंचमी की छुट्टी को हटा दिया गया है, जबकि अनंत चतुर्दशी पर छुट्टी घोषित की गई है।