
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: मेरठ सहित पूरे यूपी के स्कूल रविवार को खुलेंगे, जारी हुए निर्देश
Azadi Ka Amrit Mahotsav: रविवार 13 अगस्त को प्रदेश के सभी स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल में बच्चों को बुलाया जाएगा। स्कूल के दिनों की ही तरह इस दिन मिड डे मील बनेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। नौ से 15 अगस्त के बीच होने वाले कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि रविवार को यूपी के स्कूल खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे। इस दिन बच्चों के लिए एमडीएम भी बनेगा, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वहीं लोक सेवा आयोग से प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शासन की ओर से ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से नियुक्ति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके तहत नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को 17 से 22 अगस्त तक गृह जनपद को छोड़कर, गृह मंडल या उसके पास के तीन जिलों, महत्वाकांक्षी जिलों व बुंदेलखंड में से एक-एक जिले का विकल्प देना होगा। ओपन काउंसिलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पार्क रोड़ स्थित शिविर कार्यालय में होगी।
मेरठ बीएसए ने जानकारी दी है कि आजादी का अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय और बेसिक शिक्षा से संबंधित सभी विद्यालय रविवार 13 अगस्त 2023 को खोले जाएंगे। रविवार 13 अगस्त को बच्चों को भी स्कूल आना जरूरी है। इसके अलावा निजी स्कूलों को खोलने की कोई बाध्यता नहीं है। पब्लिक स्कूलों में ये आदेश लागू नहीं होगा।
Published on:
12 Aug 2023 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
