
मेरठ में सड़क पर फुटमार्च करते पुलिस अधिकारी।
Sanjeev Jeeva Murder: मेरठ कचहरी के सभी चारों निकास द्वारों पर पुलिस बल तैनात हैं। लखनऊ कोर्ट में गत बुधवार को संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा हत्याकांड के बाद मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने कचहरी में प्रतिदिन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। कचहरी में चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों से पूछताछ और बिना कोट पहले वकीलों को पहचान पत्र दिखाकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
मेरठ कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेडिकल, सिविल लाइन और नौचंदी थाना पुलिस के अलावा एक प्लाटून आरआरएएफ और क्यूआरटी जवान कचहरी परिसर में तैनात किए गए हैं। चेकिंग के दौरान कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांचा गया। मुख्य गेट से लेकर परिसर में 42 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसमें 40 सीसीटीवी कैमरे ठीक हैं जबकि बाकी दो कैमरों की लोकेशन ठीक नहीं थी। उन्हें ठीक कराने के लिए कहा गया।
एसएसपी ने कचहरी में बंद पड़े कैमरों को तुरंत शुरू कराने और प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर का प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान कचहरी में कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्त में लिया और पूछताछ कर छोड़ दिया।
कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
सीओ ने बार के वरिष्ठ वकीलों से भी सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर बातचीत की। आश्वासन दिया कि सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वकीलों से भी अपील है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
वहीं मेरठ बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व शिवदत्त जोशी तथा महामंत्री विनोद चैधरी व विमल कुमार तोमर ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे पूर्ण रूप से ड्रेस कोड का पालन करते हुए अपने साथ पहचान पत्र अनिवार्य रूप से रखें।
Published on:
09 Jun 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
