
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा महिला हितों के बारे में कहा है, लेकिन उनकी पुलिस के कारनामे एेसे हैं कि महिला के साथ ही अन्याय हो रहा है। पुलिसकर्मी ही महिलाआें के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। गुरुवार को लखनउ में तैनात सिपाही ने मवाना क्षेत्र में एेसा कारनामा कर दिया कि सड़क पर उसके साथ लात-घूंसे चले आैर अब वह अस्पताल में भर्ती है।
तलाक लिए बगैर दूसरा निकाह
दरअसल, सलीम नाम का यह सिपाही मेरठ के मवाना में दूसरा निकाह करने आया था, पहली पत्नी ने हापुड़ जिले में इस सिपाही के खिलाफ मुकदमा लिखवा रखा है। इसके बावजूद बिना तलाक दिए सलीम दूसरी शादी रचाने के ख्वाब देख रहा था। जैसे ही बारात शादी के लिए मवाना पहुंची। हालांकि पहले सलीम अपनी पहली पत्नी को देखकर आगबबूला हो गया आैर उसके साथ उसने मारपीट शुरू कर दी, लेकिन पहली पत्नी के मायके वालों ने हमला कर दिया और बीच सड़क पर ही दूल्हा बने सिपाही सलीम की जमकर पिटाई की।
दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष
आसपास के लोग तमाशबीन बनकर इस पिटार्इ को देखते रहे। करीब आधे घंटे चले इस पिटार्इ को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। सिपाही सलीम लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात है। पहली पत्नी के घरवालों ने उसकी उतनी पिटार्इ की कि फिलहाल वह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
01 Mar 2018 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
