8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिपाही कर रहा था दूसरा निकाह, पहली पत्नी ने पहुंचकर जमकर पीटा

मवाना क्षेत्र में सड़क पर चले लात-घूंसे, लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात है सिपाही  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा महिला हितों के बारे में कहा है, लेकिन उनकी पुलिस के कारनामे एेसे हैं कि महिला के साथ ही अन्याय हो रहा है। पुलिसकर्मी ही महिलाआें के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। गुरुवार को लखनउ में तैनात सिपाही ने मवाना क्षेत्र में एेसा कारनामा कर दिया कि सड़क पर उसके साथ लात-घूंसे चले आैर अब वह अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस ने फिर एनकाउंटर के बाद कब्जे में लिया 25 हजारी

तलाक लिए बगैर दूसरा निकाह

दरअसल, सलीम नाम का यह सिपाही मेरठ के मवाना में दूसरा निकाह करने आया था, पहली पत्नी ने हापुड़ जिले में इस सिपाही के खिलाफ मुकदमा लिखवा रखा है। इसके बावजूद बिना तलाक दिए सलीम दूसरी शादी रचाने के ख्वाब देख रहा था। जैसे ही बारात शादी के लिए मवाना पहुंची। हालांकि पहले सलीम अपनी पहली पत्नी को देखकर आगबबूला हो गया आैर उसके साथ उसने मारपीट शुरू कर दी, लेकिन पहली पत्नी के मायके वालों ने हमला कर दिया और बीच सड़क पर ही दूल्हा बने सिपाही सलीम की जमकर पिटाई की।

यह भी पढ़ेंः होली पर इनका होता है अहम योगदान, लेकिन त्योहार से रहते हैं दूर

दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष

आसपास के लोग तमाशबीन बनकर इस पिटार्इ को देखते रहे। करीब आधे घंटे चले इस पिटार्इ को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। सिपाही सलीम लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात है। पहली पत्नी के घरवालों ने उसकी उतनी पिटार्इ की कि फिलहाल वह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः भुवनेश्वर ससुराल में खेलेंगे पहली होली, दोनों परिवारों की यह है तैयारी

यह भी पढ़ेंः हिस्ट्रीशीटर ने धमकी दी, बेटे ने गोली चलार्इ आैर मौत हुर्इ बेकसूर की