
नौकर को खाली बैठा देख बुजुर्ग महिला ने बताया काम तो उसने उठाया ये खौफनाक कदम
मेरठ। नौकर ने अपनी मालकिन की हत्या कर दी। मालकिन का कसूर सिर्फ इतना था कि वह नौकर को काम के लिए कहती रहती थी। इसी बात से नौकर परेशान था। नौकर ने पुलिस की पूछताछ में जानकारी दी कि मालकिन काफी समय से उसको काम के लिए परेशान करती रहती थी। जिसके कारण वह मानसिक रूप से भी परेशान हो गया था। इसी के चलते उसने अपनी मालकिन की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। बता दें कि थाना भावनपुर क्षेत्र में 60 साल की महिला ने अपने नौकर से पशुओं को चारा डालने को कहा तो इस पर सरफिरे नौकर ने महिला को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था। महिला के बचाव में आई उसकी भाभी से भी मारपीट की ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचकर धुनाई कर डाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला शाह कुली पुर गांव निवासी अमरीश सिंह के घर का है। जहां पर उसकी 60 वर्षीय बहन सरोज कई वर्षों से अपने भाई के पास ही रहती थी। अमरीश के पुत्र विजय कुमार के अनुसार लगभग तीन वर्ष पहले उन्होंने सोनभद्र निवासी राजू को खेती-बाड़ी के लिए नौकरी पर रखा था। सरोज ने राजू से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा। राजू ने चारा डालने से मना कर दिया। इसी को लेकर महिला भी गुस्से में आ गई। उसने नौकर पर कमेंट करने शुरू कर दिए। इससे नौकर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आरोप है कि राजू ने भैंसा बुग्गी से ठंडा उठाकर सरोज के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। सरोज की चीख पुकार सुनकर उसकी भाभी मुनेश बचाने के लिए दौड़ी तो राजू ने मुनेश के सिर पर भी डंडों से वार किया। मुनेश से शोर मचा दिया तभी आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने राजू को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को भाग्यश्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार की सुबह सरोज ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घायल मुनेश की हालत गंभीर बनी है मृतक के भतीजा विजय कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की कर लिए है। नौकर राजू ने कहा कि मृतक महिला उसको जहां भी खाली बैठा देखती थी, तुरंत काम करने की बात कहती थी। अगर वह मना करता था या आनाकानी करता था तो महिला उसको गालियां देती थी और अभद्र भाषा का प्रयोग करती थी। जो कि उसे बर्दाश्त नहीं थी। इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
02 May 2019 07:06 pm
Published on:
02 May 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
