
मेरठ। यूपी में आतंक का पर्याय बना शूटर अनवर यूपी पुलिस के लिए भी सरदर्द बना हुआ था। इस इनामी शूटर को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। शूटर अनवर काफी समय से दिल्ली में सक्रिय था और सिलसिलेवार हुई दो हत्याओं से पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। शूटर शारिक गैंग के लिए भी मेरठ में अपराध करने आता था और करके दिल्ली जाकर छुप जाता था। पुलिस के अनुसार ये शूटर इरफान व चीनू गैंग के लिए दिल्ली में काम कर रहा था। निगम पार्षद आरिफ की हत्या में भी अनवर का हाथ है। यह इतना शातिर है कि गोली मारने के बाद यह देखता था कि जिसे गोली मारी, वह जिन्दा है या मर गया।
दिल्ली में की थी दो हत्याएं
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम की सवा लाख के ईनामी शूटर अनवर से अमरोहा में मुठभेड़ हो गई। पिछले दिनों दिल्ली के भजनपुरा और जाफराबाद इलाके में इस कुख्यात शूटर ने एक ही दिन में दो हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। इन हत्याओं के बाद से अनवर फरार चल रहा था। स्पेशल सेल की टीम के इंस्पेक्टर शिव कुमार ने बताया कि कुख्यात अनवर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस ने उस पर सवा लाख रुपये का इनाम रखा था। तब से ही कुख्यात बदमाश दिल्ली पुलिस की टारगेट पर था।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में बस पलटने से दो की मौत, कई घायल
बरामद हुए हथियार
दिल्ली पुलिस के दरोगा अनिल, आदेश यादव, अनिल चड्ढा व हवलदार संजीव व विपिन के साथ शूटर अनवर को पकड़ने के लिए अमरोहा में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान अनवर ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवार्इ में अनवर व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसके कब्जे से पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।इंस्पेक्टर के अनुसार अनवर पहले कुख्यात शौकत पाशा गैंग का सदस्य था। वह अब इरफान व चीनू गैंग के लिए दिल्ली में काम कर रहा था। अनवर मेरठ में शारिक गैंग के लिए भी अपराध कर रहा था। गौरतलब है कि नगर निगम के पार्षद आरिफ की हत्या में भी शारिक गैंग का ही हाथ था। इंस्पेक्टर ने बताया कि अनवर कितना शातिर था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गोली मारने के बाद वह यह चेक करता था कि व्यक्ति मरा या नहीं। फिलहाल इसकी गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है।
Published on:
16 Mar 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
