scriptशिवपाल बोले सपा के साथ मिलकर करेंगे बीजेपी का सफाया | Shivpal said that together with SP, BJP will be eliminated | Patrika News

शिवपाल बोले सपा के साथ मिलकर करेंगे बीजेपी का सफाया

locationमेरठPublished: Oct 29, 2020 07:00:24 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

मेरठ पहुंचे शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पूर्व मंत्री जगवीर गुर्जर से मिलकर दे गए मेरठ की सियासत को हवा

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ। सपा और सामान विचार धाराओं वाली पार्टी के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी का प्रदेश से सफाया करेगें।

यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में ट्रक-कार और पिकअप की टक्कर 3 की मौत 6 से अधिक घायल

यह बात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( प्रसपा ) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कही है। बुधवार को वह मेरठ में थे। इस दौरान शिवपाल यादव रुड़की रोड स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष शशि पिंटू राणा के आवास पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के सभी निर्णयो से आम जनता दुखी है। अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

पूर्णिमा की रात में बनाई खीर खाने से होगा रोगों का खात्मा



पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि सपा और समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लडे़ंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को सबसे भ्रष्ट बताया। कहा कि जिन वादों को लेकर सरकार बनी थी उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें

सड़क पर उतरे डीएम ने कोरोना महामारी नियंत्रण को लेकर लोगों से की अपील

कृषि कानूनों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों की आय दोगुनी करने और विदेशों से काला धन लाने का वादा एक जुमला साबित हुआ है।
इसके अलावा शिवपाल यादव पूर्व मंत्री जगवीर गुर्जर के आवास पर भी पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बता दें कि शिवपाल की जगवीर सिंह गुर्जर से मुलाकात मेरठ के सियासी इलाकों में काफी अहम मानी जा रही है। इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो