
मेरठ। होली से पहले युवक के कत्ल का ऐलान किया था। इसी को लेकर देर रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने युवक को घेरकर उसके सिर में गोली मार दी। युवक को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना थाना कंकरखेडा क्षेत्र के गांव डाबका से पहले की है। जहां पर बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों ने बाइक सवार युवकों को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली युवक के सिर में लगी। युवक को मरा समझकर बदमाश वारदात अंजाम देकर फरार हो गए। घायल युवक के दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने पर देर रात दिल्ली रेफर कर दिया गया। ब्रह्मपुरी के माधवपुरम वाल्मीकि नगर निवासी गुड्डन और गौरव दोनों ही रामवीर गुर्जर की डाबका स्थित दूध डेरी पर काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 11 बजे गुड्डन अपने साथी गौरव के साथ बाइक से डाबका डेयरी पर जा रहा था।
डाबका कट के पास हथियारबंद युवकों ने गुड्डन को घेर लिया और सिर में गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को गौरव ने कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। गुड्डन के भाई नकुल ने अपने ही मोहल्ले के करन वाल्मीकि और रोहित वाल्मीकि के विरुद्ध तहरीर दी है।
देर रात एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे। गुड्डन की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे एम्स रेफर किया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिसंबर में करण का भाई अंकित और गुड्डन दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक्सीडेंट में अंकित की मौत हो गई थी। इसी बात को लेकर करन पक्ष गुड्डन से रंजिश रखता है और धमकी दे चुका था कि होली से पहले उसकी हत्या कर देगा। नामजद करन और रोहित समेत बाकी की तलाश में दबिश पुलिस दे रही है।
Published on:
04 Mar 2020 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
