
मेरठ। (smile day 2019 in india) स्थान था मेरठ का कमिश्नरी चौराहा (Meerut Commissionary Chauraha)। मौका था लोगों को स्माइल बाॅल (Smile Ball) बांटने का। स्माइल बाॅल बांटने के साथ ही लोगों को जीवन में हंसने और मुस्कुराने के लिए भी कह रहे थे। क्या आपको पता है आज स्माइल डे (Smile Day) है। शायद नहीं, अधिकांश लोगों को इस दिन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन जब उनको कमिश्नरी चौराहे पर स्माइल बाॅल मिली और बताया गया तो चेहरे पर मुस्कान छा गई।
दरअसल, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा कमिश्नरी चैराहे पर वर्ल्ड स्माइल डे के अवसर पर मुस्कुराओं मेरठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्माइली बॉल का वितरण कर मुस्कुराने का संदेश दिया। क्लब निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल ने कहा कि हंसने मुस्कुराने का जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान मुस्कुराहट पर कुछ खर्च नहीं होता पर यह देती बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि अगर आप भी अपने को जीवन में सफल देखना चाहते हैं तो आपको चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : पहले दिन ही रोक दी गई Tejas Express- देखें वीडियो
मुस्कुराने के माहौल में कार्य क्षमता दुगनी हो जाती है। एक हल्की सी मुस्कुराहट में बहुत ताकत होती है। यह मूड को रिलैक्स करने के साथ-साथ आपको कई हेल्थ बेनिफिट भी देती है। तनाव में हंसना या मुस्कुराना एनर्जी बूस्टर की तरह काम करते है। मुस्कुराने से शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता हैं। हंसने मुस्कुराने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मुस्कुराने का यह हुनर ईश्वर ने केवल मनुष्य को ही दिया है। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिए। विपुल सिंगल ने व्यापारियों से अपील की कि आप अपने ग्राहक का स्वागत मुस्कुराकर करें। इससे आपके कारोबार में वृद्धि होगी। मुस्कुराना आत्मविश्वास की पहचान है। इस अवसर पर विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल,संजीव सिंह एसके शर्मा, आरके गोयल, प्रथम अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
04 Oct 2019 05:13 pm
Published on:
04 Oct 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
