8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SOG Caught Casino : रिसोर्ट में विदेशी लड़कियों संग जुआ खेलते थे रहीसजादे, एसओजी ने पकड़ा हाईप्रोफाइल कैसीनो

Meerut SOG raid on casinos मेरठ के परतापुर बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में हाईप्रोफाइल अवैध कैसीनो पकड़ा गया है। जहां पर विदेश से लड़कियां आती थी और जुआ खेलने के लिए दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र तक से लोग आते थे। देर रात एसओजी टीम ने रिसोर्ट पर छापा मारकर इस हाईप्रोफाइल कैसीनो को पड़ा। यहां से एसओजी टीम ने छापेमारी में लाखों की नकदी, 12 गाड़ियां 19 बुकलेट और हजारों की संख्या में गैंबलिंग चिप बरामद की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 17, 2022

SOG Caught Casino : रिसोर्ट में विदेशी लड़कियों संग होटल में जुआ खेलते थे रहीसजादे, एसओजी ने पकड़ा कैसीनो

SOG Caught Casino : रिसोर्ट में विदेशी लड़कियों संग होटल में जुआ खेलते थे रहीसजादे, एसओजी ने पकड़ा कैसीनो

Meerut SOG raid on casinos परतापुर थाना क्षेत्र के एक रिसोर्ट में हाई प्रोफाइल कैसीनो पर देर रात एसओजी और पुलिस ने एक साथ छापा मारा। इस छापे की जानकारी थाना पुलिस केा नहीं दी गई थी। छापेमारी में दूसरे थाने की पुलिस को शामिल किया गया था। वहीं पुलिसकर्मियों को भी ये जानकारी नहीं दी गई थी कि उनको कहां पर छापेमारी करनी है। परतापुर क्षेत्र में वेदव्यासपुरी स्थित हाई प्रोफाइल रिसोर्ट में रात तीन बजे पुलिस की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां एक साथ घुसी तो रिसोर्ट में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने रिसोर्ट को चारों ओर से घेर लिया। एसओजी और पुलिस की छापेमारी से रिसोर्ट में हड़कंप मच गया। पार्टी पूरी तरह से शबाब पर थी और कैसीनों के जुआ खेला जा रहा था। जुआ खिलाने के लिए विदेशी लड़कियों को बुलाया गया था। इस दौराना कैसीनो में दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड और अन्य राज्य के युवक मौजूद थे। मौके से टीम ने छह लाख रुपये, बड़ी संख्या में मोबाइल और दर्जनों गाड़ियां भी बरामद कीं। सभी से सख्‍ती के साथ पूछताछ की जा रही है।एएसपी विवेक यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस रिसोर्ट में हाईप्रोफाइल जुआ खिलाया जाता है। जहां पर विदेशी लड़कियां भी आती हैं। टीम ने कार्रवाई की और फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान नौ लड़कियां और 34 युवक पकड़े हैं। पकड़े गए लोगों में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोग भी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : Encounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मेरठ एसओजी की गोली का शिकार


छापेमारी के दौरान टीम को विदेशी शराब की बोतलें और हुक्का बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से जुआ खिलाया जा रहा था। थाना पुलिस को बिना बताए एसओजी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरे मामले पर देर रात तक एसएसपी खुद नजर बनाए हुए थे। एएसपी ने बताया कि फार्म हाउस के मालिक नवीन और कार्यक्रम कराने वाले कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ में अभी तक की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।