8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश के इस खास सिपाही ने संगीत सोम के घर पर हमले को लेकर दिया बड़ा बयान, भाजपा नेताआें को भी एेसे घेरा

चिर प्रतिद्वंदी सपा नेता ने सरधना विधायक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए  

2 min read
Google source verification
meerut

अखिलेश के इस खास सिपाही ने संगीत सोम के घर पर हमले पर दिया बड़ा बयान, भाजपा नेताआें को भी एेसे घेरा

मेरठ। भाजपा के फायरब्रांड नेता व सरधना विधायक संगीत सोम के मेरठ कैंट स्थित आवास पर ग्रेनेड फेंकने आैर फायरिंग करने की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा नहीं पायी है कि सरधना विधायक के चिर प्रतिद्वंद्वी सपा नेता अतुल प्रधान ने इस हमले को लेकर सवालिया हमले करने शुरू कर दिए हैं। सरधना निवासी इस सपा नेता ने कहा है कि भाजपा के राज में यदि मुख्यमंत्री के बाद सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के बीच रहने वाले सरधना विधायक पर हमला हो रहा है तो यह राष्ट्रीय चिंताा का विषय है। अतुल प्रधान ने किसी भी केंद्रीय एजेंसी से संगीत सोम के आवास पर हुए हमले की जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम की कोठी पर बम फेंकने के बाद फायरिंग करके भागे, आतंकी हमले से भी जोड़ रही पुलिस

आवास पर ग्रेनेड हमला है संदिग्ध

सरधना विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड हमले को संदिग्ध बताते हुए सपा नेता अतुल प्रधान ने शास्त्रीनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में इस हमले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हमला पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है, मगर जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता। अतुल प्रधान ने कहा कि संगीत सोम भाजपा के विधायक हैं। वह सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र कैंट में रहते हैं। उप्र में मुख्यमंत्री के बाद अगर किसी की सुरक्षा में सबसे अधिक संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं तो वह संगीत सोम हैं। फिर भी उनके घर ग्रेनेड से हमला होता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवालिया निशान है।

यह भी पढ़ेंः जिस इलाके में हेलमेट आैर कार की सीट बेल्ट के बिना घुसने नहीं दिया जाता, वहां फेंका हैंड ग्रेनेड आैर की फायरिंग!

भाजपा सरकार सुरक्षा करने में नाकाम

उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार अगर कैंट जैसे क्षेत्र में और ऐसे विधायक की सुरक्षा में नाकाम है तो सरकार आखिर कर क्या रही है। उन्होंने कहा कि संगीत पर पहले भी हमले होते रहे हैं। विधायक सत्यवीर त्यागी, जितेंद्र सतवाई पर भी हमले हो चुके हैं लेकिन, किसी का पर्दाफाश अब तक नहीं हुआ। कहीं ऐसा तो नहीं कि संगीत सोम ने अपनी सुरक्षा और बढ़वाने या फिर जनता की नजर में आने के लिए ऐसा कराया हो। सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि कैंट क्षेत्र बहुत सुरक्षित है। यहां अगर एेसे हमले होते हैं तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है। उन्होंने मांग की कि इस हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चार्इ सामने आ सके।