
कमिश्नर आफिस के सामने धरने पर बैठे सपा विधायक अतुल प्रधान
आज सोमवार को सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कमिश्नर आफिस पहुंचे। जहां उन्होंने कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. से मुलाकात का समय लिया हुआ था। विधायक अतुल प्रधान का आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को कमिश्नर के सामने रखा। इस पर कमिश्नर ने उनकी उपेक्षा की। इसके बाद विधायक कमिश्नर के आफिस के बाहर दरवाजे के पास बनी सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें : मेरठ में हथियार तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
सपा विधायक ने लगाए आरोप
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाए कि वह क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कराने के लिए कमिश्नर के पास आए। कमिश्नर आफिस में उन्होंने समस्याओं को ग्रामीणों के सामने कमिश्नर के समक्ष रखा। आरोप है कि कमिश्नर ने एक-दो समस्याओं को सुनकर उनकी बात को अनसुना करना शुरू कर दिया। इसके बाद टेबल पर रखी फाइलों पर साइन करने शुरू कर दिए।
जिसका विधायक ने मौके पर विरोध जताया और कमिश्नर आफिस से बाहर आ गए। इसके बाद विधायक ने आफिस के बाहर बनी सीढ़ियों पर धरना दिया। विधायक कमिश्नर पर जनप्रतिनिधि की उपेक्षा करने से संबंधित आरोप लगाते रहे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभापति से शिकायत की।
कमिश्नर बोलीं सभी शिकायतों को सुना
विधायक द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस के साथ सीओ अरविंद चौरसिया पहुंच गए। उन्होंने विधायक से बात कर धरना समाप्त करने की अपील की। लेकिन विधायक धरने पर बैठे रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चले धरने के बाद विधायक प्रदेश सरकार और अधिकारियों के निरंकुश होने की बात कहते हुए धरने से उठ गए।
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि उन्होंने विधायक की शिकायतों को सुना और जांच कराकर समाधान करने की बात कही। कमिश्नर ने बताया कि कुछ शिकायतें ऐसी थीं जिनकी जांच कराना जरूरी है।
Published on:
23 Jan 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
