31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pitru Paksha 2019: 20 साल बाद दशमी और एकादशी का होगा एक ही श्राद्ध

Highlights पितृ पक्ष 2019 इस बार 13 से 28 सितंबर तक मध्य समय में होगा दोनों तिथियों का योग अकाल मृत्यु वालों का श्राद्ध करें अमवस्या तिथि पर  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। Pitru Paksha 2019 इस बार 13 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। भाद्रपद मास की पूर्णिमा और अश्विनी माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के दिन से शुरू होने वाले श्राद्ध हिंदू धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। श्राद्ध पूरे एक साल बाद आते हैं और इन दिनों में लोग अपने पितरों को याद करने और प्रसन्न करने के लिए किए धार्मिक काम करते हैं। पंडित ज्ञान भूषण के अनुसार भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष के पंद्रह दिन पितृ पक्ष कहे जाते हैं। श्रद्धालु एक दिन, तीन दिन, सात दिन, पंद्रह दिन और 17 दिन का कर्मकांड करते हैं। इस दौरान पूर्वजों की मृत्यु तिथि पर श्राद्ध किया जाता। पौराणिक मान्यता है कि पितृपक्ष में पूर्वजों को याद कर किया जाने वाला पिंडदान (Pind daan) सीधे उन तक पहुंचता है और उन्हें सीधे स्वर्ग तक ले जाता है।

यह भी पढ़ेंः सीएम के आदेश के बाद डीएम ने तेल माफियाओं के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, देखें वीडियो

20 साल बाद बन रहा यह योग

ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि इस साल पितृ पक्ष में दशमी और एकदशी का श्राद्ध एक ही दिन होगा। दरअसल 24 सितंबर को दशमी 11.42 तक रहेगी और फिर एकादशी लग जाएगी। ऐसे में मध्य समय में दोनों तिथियों का योग होने से श्राद्ध एक ही दिन होगा। ऐसा 20 साल बाद हो रहा है, जबकि दोनों तिथियों के श्राद्ध का योग एक ही दिन बन रहा है।

यह भी पढ़ेंः इन जनपदों में होने जा रही बिजली की भारी किल्लत, अफसरों ने भी हाथ खड़े किए

किस दिन किया जाता है श्राद्ध

इस दौरान जिस शख्स की मृत्यु जिस तिथि को हुई होती है, उसी तिथि में उसका श्राद्ध किया जाता है। यहां महीने से कोई लेना-देना नहीं होता। जैसे किसी की मृत्यु प्रतिपदा तिथि को हुई, तो उसका श्राद्ध पितृपक्ष में प्रतिपदा तिथि को करना चाहिए। यही नहीं जिन लोगों की मृत्यु के दिन की सही जानकारी न हो, उनका श्राद्ध अमावस्या तिथि को करना चाहिए। साथ ही किसी की अकाल मृत्यु यानी गिरने, कम उम्र, या हत्या ऐसे में उनका श्राद्ध भी अमावस्या तिथि को ही किया जाता है। इस साल पितृ पक्ष 28 सितंबर को खत्म होंगे।