यहां विधायक सड़क के बीचों-बीच बैठ गए कुछ देर बाद एसपी देहात ने फिर से मामले को निपटाने की बात कही जिस पर विधायक ने प्रभारी व एसएसआई को तुरन्त हटाने की मांग की। जिस पर एसपी देहात ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद विधायक ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। विधायक ने कहा की यदि उनके साथ धोखा हुआ तो वह दो दिन बाद हजारों लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे।