3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Garh Ganga Mela : गंगा स्नान मेला में भैंसा बुग्गी रोक पर केंद्रीय मंत्री ने अपनाया कड़ा रूख,कही ये बड़ी बात

Kartik Garh Ganga Mela कार्तिक पूर्णिमा पर गढमुक्तेश्वर में लगने वाला गंगा मेला में भैंसा बुग्गी पर रोक मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रशासन द्वारा गंगा मेला में भैंसा बुग्गी पर प्रतिबंध का भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने विरोध किया है। वहीं अब केंद्र की भाजपा सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान ने भी इस पर अपना कड़ा रूख अपनाया है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान ने कहा कि जिला प्रशासन अपना फैसला वापस ले। बिना भैंसा बुग्गी के गंगा मेला कैसे पहुंचेगे किसान।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 28, 2022

Garh Ganga Mela : गंगा स्नान मेला में भैंसा बुग्गी रोक पर केंद्रीय मंत्री ने अपनाया कड़ा रूख,कही ये बड़ी बात

Garh Ganga Mela : गंगा स्नान मेला में भैंसा बुग्गी रोक पर केंद्रीय मंत्री ने अपनाया कड़ा रूख,कही ये बड़ी बात

Kartik Garh Ganga Mela हापुड जिले के गढ़मुक्तेश्वर में आगामी 29 अक्टूबर से शुरू हो रहे कार्तिक गंगा स्नान मेले में हापुड, मेरठ जिला प्रशासन ने भैंसा-बुग्गी के आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके पीछे पशुओं में फैली लंपी वायरस बीमारी का हवाला दिया है। गढ़ मेला में भैंसा बुग्गी पर लगाई रोक का अब चारों ओर विरोध शुरू हो गया है। पहले भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने प्रशासन से इस फैसले को वापस लेने की मांग की थी। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने भी इस फैसले का विरोध किया है।


आज केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान ने इस बारे में प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, मेरठ, सहारनपुर मंडलायुक्त सहित हापुड, मुजफ्फरनगर डीएम को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कार्तिक गंगा मेले में भैंसा-बुग्गी पर लगाई रोक को तत्काल हटाया जाए। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि देशभर में लंपी वायरस की बीमारी गोवंशीय पशुओं में पाई है। देश में कहीं खच्चर, भैंस, घोड़ा आदि में लंपी बीमारी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : Kartik Purnima Ganga Mela : गढमुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला में भैंसा बुग्गी पर प्रतिबंध, ग्रामीणों में रोष

गढ़ गंगा कार्तिक मेला पौराणिक व धार्मिक होने के कारण इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। कोविड़-19 संक्रमण काल के कारण पिछले दो साल से मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस बार हापुड़ प्रशासन ने मेले में घोड़ा, खच्चर, गाय, बैल एवं भैंसा-बुग्गी का प्रवेश लंपी वायरस का हवाला देकर प्रतिबंध किया है। उन्होंने कहा कि भैंस वंशीय पशुओं में लंपी की बीमारी नहीं है। लाखों लोगों की आस्था एवं पुरानी संस्कृति को संजोने वाले कार्तिक मेला स्नान में श्रद्धालु अपने संसाधनों से आते और जाते हैं। आस्था को ध्यान में रखकर मेले में भैंसा-बुग्गी पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए।