
Railway Group D Exam: एसटीएफ ने प्रश्न पत्र आउट होने से पहले पकड़े सात मुन्ना भार्इ, इनके पास से भारी मात्रा में मिला चौंका देने वाला सामान
मेरठ। एक और परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने से पहले ही उसके साॅल्वर गैंग को एसटीएफ ने दबोच लिया। यह गैंग रेलवे की ग्रुप डी की प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट करने की फिराक में मेरठ में पिछले एक सप्ताह से रूका हुआ था। इसकी भनक एसटीएफ को लगी तो टीम इस गैंग के पीछे लग गई, लेकिन गैंग कहां रूका हुआ है। इसकी जानकारी एसटीएफ को नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को जैसे ही एसटीएफ को सुराग मिला बिना देरी करे गैंग के ठिकाने पर छापा मार दिया। जहां से गैंग के सरगना सहित सात साॅल्वर पकड़े गए।
सातों के पास से मिला यह सामान
कार्रवाई में एसटीएफ और एसपी सिटी की संयुक्त टीम शामिल रही। संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई में 'साल्वर गैंग' का सरगना और उसके साथियों के कब्जे से काफी मात्रा में विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और दस्तावेज सहित मोबाइल व कैश बरामद हुआ है। साॅल्वर गैंग रेलवे ग्रुप डी की प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्नपत्र आउट करने के प्रयास में थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हाथ चढ़ गए। साॅल्वर गैंग मवाना रोड क एफआईटी कालेज में रुका हुआ था। एसपी सिटी रणविजय सिंह और सीओ एसटीएफ ब्रजेश सिंह की टीम ने यही से 'साॅल्वर गैंग' के सरगना सहित सात मुन्ना भाइयों को पकड़ा। पकड़े गए साॅल्वरों के नाम सुंदर चौधरी, आकाश, राजसिंह, अभय चौधरी निवासीगण मथुरा और बागपत निवासी रामनेहर, मवाना निवासी अमित व गाजीपुर निवासी रविकांत हैं। गैंग का सरगना सुंदर चौधरी है। आरोपियों के कब्जे से नौ मोबाइल, 30 हजार की नकदी, कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र, परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, मार्कशीट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि मुन्ना भाइयों का यह गिरोह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से संपर्क करके उनके स्थान पर उनसे मिलती-जुलती शक्ल के साॅल्वर को परीक्षा मेेें बिठाता था। जिस परीक्षा में परीक्षार्थी के फिंगरप्रिंट की आवश्यक्ता होती थी, उसमें परीक्षार्थी की उंगलियों पर फेविकाॅल लगाकर उसके फिंगरप्रिंट की डमी तैयार कर लेते थे। इस डमी को साॅल्वर की उंगलियों पर चस्पा किया जाता था।
एक लाख की रकम लेते थे
प्रश्नपत्र हल कराने के लिए परीक्षार्थी से एक लाख की रकम लेते थे, जिसमें से 25 हजार साॅल्वर को दिए जाते थे। पिछले कुछ दिनों से यह गिरोह रेलवे ग्रुप डी की प्रतियोगी परीक्षा मेें सेंधमारी कर रहा था। पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हैं। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने कितने पैसे में किससे सौंदा किया था।
Published on:
13 Oct 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
