
STF raid on petrol pumps : नायरा के पेट्रोल पंपों पर STF का छापा, मिलावट और घटतौली पकड़ी
STF raid on petrol pumps मेरठ में नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर देर शाम एसटीएफ मेरठ ने बड़ी कार्रवाई की। एसएसएफ ने छापेमारी में नायरा के करीब पांच पेट्रोल पंप पर घटतौली और मिलावट पकड़ी है। एसटीएफ ने घटतौली इौ मिलावट पकड़े जाने पर तीन पंप मालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एसटीएफ मेरठ की ये कार्रवाई देर रात तक जारी रही। एएसपी एसटीएफ मेरठ बृजेश सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप मशीन में लगे मदर बोर्ड को होल्ड कर ऑटोमैटिक मशीन में चिप लगाकर पूरे सिस्टम को हैक कर घटतौली की जा रही थी। इसी के साथ पेट्रोल पंप पर मिलावट का खेल भी चल रहा था।
पिछले काफी समय से नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर मिलावट और घटतौली की शिकायतें बराबर पुलिस-प्रशासन अधिकारियों को मिल रही थी। गुरुवार को एसटीएफ मेरठ ने कई टीमें बनाकर शहर से लेकर देहात तक 12 पेट्रोल पंपों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की।
छापा मारने के बाद एसटीएफ ने परतापुर एनएच-58 हाईवे, सैनी इंचौली,माधवपुरम, मवाना और भटीपुरा के पेट्रोल पंप पर जिला आपूर्ति टीम को बुलाकर जांच कराई।
एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि इन पांच पंपों पर मिलावट और घटतौली पाई गई है। टीम के मुताबिक, पंप मशीन के मदर बोर्ड को होल्ड किया गया था और ऑटोमैटिक सिस्टम में चिप लगी थी। मशीन के सिस्टम को हैक कर मिलावट और घटतौली का काम चल रहा था। जांच के बाद संबंधित थाना पुलिस को भी बुलाया गया। एसटीएफ ने परतापुर पंप मालिक अश्रेय, माधवपुरम के अवनीश और सैनी पंप के मालिक राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
Updated on:
04 Nov 2022 10:26 am
Published on:
04 Nov 2022 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
