24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF raid on petrol pumps : पेट्रोल पंपों पर STF का छापा, मिलावट और घटतौली पकड़ी

STF raid on petrol pumps मेरठ में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की। एसटीएफ की छापेमारी में कई पेट्रोल पंपों पर घटतौली और पेट्रोल डीजल में मिलावट पकड़ी गई है। पेट्रोल पंप छापेमारी से हड़कंप मच गया। एसटीएफ ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर घटतौली की जा रही थी। पेट्रोल पंप पर आटोमैटिक मशीन में चिप लगाकर मदर बोर्ड को होल्ड कर घटतौली पकड़े जाने का मेरठ में यह पहला मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 04, 2022

STF raid on petrol pumps : नायरा के पेट्रोल पंपों पर STF का छापा, मिलावट और घटतौली पकड़ी

STF raid on petrol pumps : नायरा के पेट्रोल पंपों पर STF का छापा, मिलावट और घटतौली पकड़ी

STF raid on petrol pumps मेरठ में नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर देर शाम एसटीएफ मेरठ ने बड़ी कार्रवाई की। एसएसएफ ने छापेमारी में नायरा के करीब पांच पेट्रोल पंप पर घटतौली और मिलावट पकड़ी है। एसटीएफ ने घटतौली इौ मिलावट पकड़े जाने पर तीन पंप मालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एसटीएफ मेरठ की ये कार्रवाई देर रात तक जारी रही। एएसपी एसटीएफ मेरठ बृजेश सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप मशीन में लगे मदर बोर्ड को होल्ड कर ऑटोमैटिक मशीन में चिप लगाकर पूरे सिस्टम को हैक कर घटतौली की जा रही थी। इसी के साथ पेट्रोल पंप पर मिलावट का खेल भी चल रहा था।


पिछले काफी समय से नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर मिलावट और घटतौली की शिकायतें बराबर पुलिस-प्रशासन अधिकारियों को मिल रही थी। गुरुवार को एसटीएफ मेरठ ने कई टीमें बनाकर शहर से लेकर देहात तक 12 पेट्रोल पंपों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की।
छापा मारने के बाद एसटीएफ ने परतापुर एनएच-58 हाईवे, सैनी इंचौली,माधवपुरम, मवाना और भटीपुरा के पेट्रोल पंप पर जिला आपूर्ति टीम को बुलाकर जांच कराई।

एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि इन पांच पंपों पर मिलावट और घटतौली पाई गई है। टीम के मुताबिक, पंप मशीन के मदर बोर्ड को होल्ड किया गया था और ऑटोमैटिक सिस्टम में चिप लगी थी। मशीन के सिस्टम को हैक कर मिलावट और घटतौली का काम चल रहा था। जांच के बाद संबंधित थाना पुलिस को भी बुलाया गया। एसटीएफ ने परतापुर पंप मालिक अश्रेय, माधवपुरम के अवनीश और सैनी पंप के मालिक राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।