
सीईओ से शिकायत करने पर ग्राम पंचायत सचिव ने की सरपंच से मारपीट
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ . पतंग काटने को लेकर देर शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पथराव और मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया लेकिन मारपीट करने वाले पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए। थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मेवगढ़ी मजीदनगर की है जहां पर यूनुस अपने परिजनों के साथ रहता है। गत रविवार को उसका बेटा रिहान पतंग उड़ा रहा था। पड़ोस में रहने वाला सादिक भी पतंग उड़ा रहा था। रिहान ने सादिक की पतंग काट दी। इसकी वजह से दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी कहासुनी के बाद शाम को सादिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिहान के घर पर हमला कर दिया। हमला होता देख दूसरे पक्ष के लोग भी आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया और लाठी-डंडे के अलावा धारदार हथियार भी चलने लगे।
इस दौरान जमकर मारपीट व पथराव हुआ। इस खूनी संघर्ष में यूनुस पक्ष से रिहान,उसकी बेटी इकरा और सादिक पक्ष से उसकी मां नसरीन घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है कि दोनों पक्षों में पतंग काटने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Published on:
22 Feb 2021 10:09 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
