30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतंग को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, पथराव और मारपीट

दोनों पक्षों के तीन लोग घायल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Feb 22, 2021

सीईओ से शिकायत करने पर ग्राम पंचायत सचिव ने की सरपंच से मारपीट

सीईओ से शिकायत करने पर ग्राम पंचायत सचिव ने की सरपंच से मारपीट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ . पतंग काटने को लेकर देर शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पथराव और मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया लेकिन मारपीट करने वाले पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए। थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

एनसीआर क्षेत्र में सीरियल वारदात कर रहे गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मेवगढ़ी मजीदनगर की है जहां पर यूनुस अपने परिजनों के साथ रहता है। गत रविवार को उसका बेटा रिहान पतंग उड़ा रहा था। पड़ोस में रहने वाला सादिक भी पतंग उड़ा रहा था। रिहान ने सादिक की पतंग काट दी। इसकी वजह से दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी कहासुनी के बाद शाम को सादिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिहान के घर पर हमला कर दिया। हमला होता देख दूसरे पक्ष के लोग भी आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया और लाठी-डंडे के अलावा धारदार हथियार भी चलने लगे।

मुरादनगर नहर में जा गिरी दाैड़ती कार, चालक की माैत

इस दौरान जमकर मारपीट व पथराव हुआ। इस खूनी संघर्ष में यूनुस पक्ष से रिहान,उसकी बेटी इकरा और सादिक पक्ष से उसकी मां नसरीन घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है कि दोनों पक्षों में पतंग काटने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Story Loader