11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाजार बंदी को लेकर मेरठ में आमने-सामने आए व्यापारियाें में पथराव, हवा में लहराई पिस्टल

एक गुट ने बाजार बंद करने के लिए निकाल ली पिस्टल सर्राफ के शोरूम में डकैती के बाद हत्या के विरोध में था बंद का आहवान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Sep 12, 2020

meerut-_hangama.jpg

meerut

मेरठ ( Meerut) जागृति विहार स्थित शाेरूम में डकैती के बाद सर्राफ के बेटे की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार के व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था। बाजार बंदी को लेकर व्यापारी दाे गुट में बट गए। एक गुट शनिवार को बाजार बंद करने की बात कर रहा था जबकि दूसरा गुट रविवार को बाजार बंद की बात कह रहा था।

यह भी पढ़ें: एक्शन में गाजियाबाद एसएसपी, एक सिपाही की सेवाएं समाप्त दूसरा रिश्वत मांगने पर सस्पेंड

इसी को लेकर दोनों गुट शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में आमने-सामने आ गए। एक गुट ने बाजार बंद करवाया तो दूसरा गुट बाजार खुलवाने लगा। जिसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए। दबंग व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने सेंट्रल मार्केट में बाजार बंद करने से इंकार कर दिया। इसका विरोध करते हुए नवीन शर्मा गुट ने दुकानें बंद करवानी शुरू कर दी तो किशोर वाधवा ने पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में नवीन शर्मा गुट के कई व्यापारियों को चोंटे आई हैं। दुकान बंद नहीं करने पर नवीन शर्मा गुट पर पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया गया। व्यापारियों में हुई गुटबंदी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गुटों को शांत कर दिया।

यह भी पढ़ें: Azam Khan के बेटे अब्दुल्ला पर योगी सरकार का शिकंजा, 6 साल तक चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक

पुलिस ने साफ कह दिया गया कि जबरन कोई भी दुकान बंद नहीं कराएगा। ऐसे में किशोर वाधवा गुट के व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में अपने पक्ष की सभी दुकानें खोल दी। साफ है कि व्यापारियों का आंदोलन आपसी खींचतान की भेंट चढं गया। संयुक्त व्यापार संघ के अजय गुप्ता गुट ने शनिवार को सेंट्रल मार्केट और जागृति विहार बाजार बंद करने का एलान किया था, जबि नवीन गुट की तरफ से रविवार को मेरठ बंद का आहवान किया गया है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के हुक्काबार में पुलिस ने मारा छापा, 50 से अधिक लड़के-लड़कियां हिरासत में

थाना प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि व्यापारियों के दोनों गुटों को फिलहाल शांत कर दिया है। उधर बाजार में कुछ देर बाद पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस मामले में पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इस दौरान वहां पर व्‍यापारी मौजूद रहे। बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।