
मेरठ। मार्च के पहले पखवाड़े मौसम में बदलाव के आसार जताए गए हैं। होली (Holi) से पहले और बाद में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन होगा और लोग ठंड महसूस करेंगे। इसके चलते बारिश (Rain) होगी और तापमान में भी गिरावट आएगी। होली से पहले 5 व 6 मार्च को और होली के बाद 13 व 14 मार्च को बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने इन दोनों विक्षोभ के बीच तापमान में वृद्धि से इनकार किया है।
मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि होली से पहले और बाद में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर के पहाड़ी क्षेत्रों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर का मौसम पलटी मारेगा। पहला पश्चिमी विक्षोभ पांच व छह मार्च को सक्रिय होगा, इससे कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश रहेगी तो दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 13 व 14 मार्च को सक्रिय होगा। इसके कारण भी बारिश के आसार हैं। दोनों पश्चिमी विक्षोभ के बीच तापमान में वृद्धि नहीं होगी, यानि बारिश के कारण ठिठुरन जरूर बढ़ सकती है। अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में कहीं तेज व हल्की बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े। मेरठ में बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़े। अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार से लेकर रविवार की सुबह तक आसमान में बादल रहे, हालांकि दोपहर को मौसम में थोड़ा परिवर्तन हुआ और लोगों ने धूप का आनंद लिया। रविवार की देर शाम को भी बारिश की संभावना जताई गई है।
Published on:
01 Mar 2020 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
