
मेरठ। सहेली का प्रोजेक्ट बनाने घर गई किशोरी को मोबाइल चोरी के शक में सहेली के परिजनों ने उसके साथ बदसलूकी की। पीडि़त छात्रा को चोटें आयी हैं। वह उनसे माफी मांगती रही, उसे तब छोड़ा गया जब तक उसकी वीडियो नहीं बना ली गई। पीडि़ता ने अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना बताई तो उसके परिजनों ने मेडिकल थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मेडिकल क्षेत्र की निवासी पीडि़त छात्रा एक इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। जागृति विहार निवासी उसी के स्कूल में पढऩे वाली कक्षा आठ की छात्रा कुमकुम उसके घर पहुंची और अपना प्रोजेक्ट बनाने की बात कही। उसने कहा कि मम्मी ने उसे बुलाया है। छात्रा प्रोजेक्ट बनाने के लिए उसके साथ घर चली गई। पीडि़त छात्रा का कहना है कि सहेली के घर जाते ही सहेली की मां ने अपनी बेटियों के साथ उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की। फिर उसे कमरे में बंद कर दिया।छात्रा का कहना है कि वह उनसे मोबाइल नहीं चुराने की बात कहती रही, लेकिन वे नहीं मानी। मां और बेटियों ने पिटाई करते हुए मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कराई और जेल भिजवाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने पीडि़ता को घर भेजा। पीडि़त छात्रा ने घर पर मां और भाई को आपबीती सुनाई। परिजन उसे लेकर मेडिकल थाने पहुंचे।
थाने में घटना की जानकारी देते देते पीडि़ता बेसुध हो गई। दस मिनट बाद उसे होश आया। छात्रा ने चेहरे और शरीर पर चोट के निशान दिखाए। छात्रा ने कहा कि उसको बेइज्जत कर बदसलूकी की गई। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि छात्रा को बंधक बनाकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पूरे मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Nov 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
