
मेरठ। शहर के कंकरखेड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह कक्षा 12 के एक छात्र का अपहरण होने की सूचना से महानगर में सनसनी फैल गई। एक्शन में आई मेरठ पुलिस ने सभी प्वाइंटों पर चेकिंग शुरू कर दी। करीब 12 बजे के बाद छात्र के परिजन जब छात्र को थाना कंकरखेड़ा लेकर पहुंचे तो पुलिस की जान-में जान आई। अपह्रत हुआ छात्र किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर भागा और अपने घर पहुंचकर आप बीती बताई।
ट्यूशन पढ़ने जा रहा था छात्र
रूपम पुत्र राजन निवासी चंद्रपाल नगर कंकरखेड़ा सैनिक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है। वह प्रतिदिन सुबह 7 बजे कासमपुर ट्यूशन पढ़ने जाता है। रोज की तरह वह शनिवार सुबह भी 7 बजे अपनी पल्सर बाइक से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। तभी बाईपास स्थित सरधना फ्लाईओवर के पास उसकी बाइक को एक कार ने ओवरटेक करके रोक लिया। उस कार में चार लोग सवार थे। कार सवार लोगों ने उसकी बाइक वहीं एक दुकान में खड़ी की और छात्र को अपने साथ कार में बैठा लिया।
बदमाश बोले-ला बेटा बाप का नंबर दे पचास लाख लेनेे हैं
उसके बाद वे हाइवे पर आ गए इस दौरान कार सवार बदमाशों ने उसे कार की डिग्गी के पीछे डाल दिया। छात्र ने बताया कि बदमाशों ने तीन लोगों से रास्ते में रोककर मोबाइल भी लूटे। इसके बाद बदमाश छात्र से बोले ला बेटा अपने बाप का नंबर दे उससे पचास लाख रूपये मांगने हैं। छात्र ने कहा मोबाइल नंबर उसे पता नहीं है। नंबर उसके बस्ते में रखे मोबाइल में है। बदमाशों ने उसका बस्ता भी बाइक पर ही टांग दिया था। छात्र ने बताया कि बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया और उसके साथ मारपीट करके नंबर याद करने के लिए कहने लगे। इसी दौरान वह किसी तरह से केंद्रीय विहार कालोनी कंकरखेड़ा के पास चलती कार में डिग्गी से उतरा और शोर मचा दिया। जिससे डरकर बदमाश कार सहित भाग गए।
यह भी पढ़ें
भाजपा के कार्यालय पर लगा ताला, जानिए क्यों
पुलिस जांच में जुटी
छात्र के समय से घर न पहुंचने पर उसके परिजन परेशान थे और उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका के चलते थाने में तहरीर दी थी, लेकिन जब छात्र बदहवास हालात में घर पहुंचा और उसने आपबीती बताई तो उसके परिजन उसे लेकर थाना कंकरखेडा पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी। कंकरखेड़ा पुलिस छात्र से जानकारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि बिना पूरी जानकारी किए कुछ भी नहीं कहा जा सकता। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। थाना पुलिस को पूरी तहकीकात करने के लिए कहा गया है। उसके बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी।
Published on:
30 Dec 2017 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
