scriptमेधावी छात्र-छात्राओं को मिली 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने खाते में किया आनलाइन ट्रांसफर | Students got scholarship, CM Yogi did online transfer in the account | Patrika News
मेरठ

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने खाते में किया आनलाइन ट्रांसफर

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र—छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए प्रदेश भर के मेधावियों को 458.66 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति आनलाइन खाते में भेजी। इस दौरान मेरठ के 8224 छात्र-छात्राओं को 65,085843 रुपये की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान हुआ। जिलाधिकारी मेरठ ने एनआईसी में 17 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

मेरठDec 02, 2021 / 02:09 pm

Kamta Tripathi

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने खाते में किया आनलाइन ट्रांसफर

मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने खाते में किया आनलाइन ट्रांसफर

मेरठ। मुख्यमंत्री ने आज वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति वितरण कार्यक्रम में प्रदेश भर के 12 लाख 17 हजार 631 मेधावी छात्र-छात्राओ को रू0 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का आनलाईन खाते में भेजी। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद भी स्थापित किया। मेरठ में जिलाधिकारी ने एनआईसी में 17 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के प्रमाण पत्र वितरित किये। मेरठ के कुल 8224 छात्र-छात्राओं को कुल रू0 65,085843 रुपये की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया गया।
इस वर्ग के इतने छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मेरठ में वित्तीय वर्ष 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति में इंटरमीडिएट को छोडकर अन्य वर्ग के 2793 छात्र-छात्राओं को कुल 51,307111 रुपये का वितरण किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 1168 छात्र-छात्राओ को रू0 59,38800 रुपये, सामान्य वर्ग के 928 छात्र-छात्राओं को 31,701380 रुपये, अन्य पिछडा वर्ग के 581 छात्र-छात्राओं को 11,219945 रुपये तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 116 छात्र-छात्राओं को 24,46986 रुपये की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण किया गया।
यह भी पढे : हजारों साल पुराने टीले की खुदाई में मिले राजा पृथ्वीराज चौहान के कार्यकाल के दुर्लभ सिक्के

उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम कक्षा 9 व 10 के छात्र-छात्राओं के लिए कुल 77,65425 रुपये की पूर्वदशम छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 8224 छात्र-छात्राओं को कुल 65,085843 रुपये की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं द्वारा 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किये गये एवं संबंधित संस्था से 27 अक्टूबर 2021 तक आवेदन पत्र अग्रसारित किये गये हैं। उनमें से छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान हुआ।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला,जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 मुश्ताक, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राॅय सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो