
छेड़छाड़
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ( meerut news ) गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लाैट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। ट्रैक्टर सवार युवकों ने बीच राह चार छात्राओं को ट्रैक्टर पर खींचने का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट कर दी। छात्राओं के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लाेगाें काे देखकर आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने अब बरामद ट्रैक्टर के जरिए आराेपियों तक पहुंचने की काेशिश कर रही है।
( crime against women ) घटनाक्रम के अनुसार मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में चार छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान ट्रैक्टर पर सवार कुछ युवक छात्राओं के नजदीक पहुंचे और उन्हें खींचने का प्रयास किया। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उन्होंने छात्राओं के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
ट्रैक्टर सवार शोहदे बार-बार मारपीट करते हुए छात्राओं को ट्रैक्टर पर खींचने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान छात्राएं घायल भी हो गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर जब नागरिकों ने सरेराह ऐसी शर्मनाक हरकत करते हुए ट्रैक्टर सवार लोगों को देखा, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नागरिक एकत्रित होकर उस ओर दौड़ें तो भीड़ काे अपनी ओर आते देख आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने ट्रैक्टर के आधार पर आराेपियाें की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। एसओ परतापुर सतीश कुमार ने बताया कि आराेपियाें की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
Published on:
26 Jan 2021 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
