18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गन्ना किसान के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 20 अक्टूबर तक बढ़ी

गन्ना किसानों की सुविधा एवं ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गए 15 प्रतिशत गन्ना किसानों के अनुरोध के दृष्टिगत तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब अन्तिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को सामान्य बढोत्तरी, उपज बढोत्तरी, अतिरिक्त सट्टा आदि की नहीं मिल पाएगी सुविधा तथा सट्टा भी स्वतः लॉक हो जायेगा। गन्ना कृषकों के निःशुल्क घोषणा-पत्र भरने हेतु ‘कृषक सहायता केन्द्र स्थापित Farmer Help Desk किये गयेे हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 09, 2022

गन्ना किसान के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 20 अक्टूबर तक बढ़ी

गन्ना किसान के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 20 अक्टूबर तक बढ़ी

मेरठ सहित पूरे प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा किसानों की संख्या एवं सुझावों के दृष्टिगत ईआरपी की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाकर अब 20अक्टूबर,2022 कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश आयुक्त, गन्ना एवंचीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के सभी जिलों के गन्ना अधिकारियों और उपगन्ना आयुक्तों को जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के लगभग 15 प्रतिशत ऐसे गन्ना कृषक हैं। जो कतिपय तकनीकी कारणों जैसे इण्टरनेट की स्लोस्पीड, बिजी सर्वर आदि समस्याओं के कारण अभी भी घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये हैं। इन कृषकोें की सुविधा एवं विभाग के टोल-फ्रीनम्बर 1800-121-3203 पर गन्ना किसानों द्वारा लगातार किये जा रहे अनुरोध के दृष्टिगत गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। घोषणा-पत्र भरने की अन्तिम तिथि को कृषक हित में बढ़ाकर 20 अक्टूबर, 2022 कर दिया गया है।

इस निर्णय से गन्ना किसानों को काफी सहूलियत होगी। ज्ञातव्य है कि Smart GannaKishan (SGK)प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पेराई सत्र 2022-23 हेतु गन्ना किसानों द्वारा अपने घोषणा-पत्र ऑनलाइन सफलता पूर्वक भरे जा रहे हैं। मेरठ उपगन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि गन्ना किसानों को ऑनलाइन निःशुल्क घोषणा-पत्र भराने हेतु विभाग के विभिन्न कार्यालयों यथा-उपगन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव एवं चीनी मिल के गन्ना प्रबन्धन कार्यालयों पर 451 कृषक सहायता केन्द्रों Farmer Help Desk की स्थापना की गयी है। इन सहायता केन्द्रों पर घोषणा-पत्र भरने के लिये विभागीय कार्मिकों द्वारा गन्ना कृषकों को सहायता प्रदान की जा रही है।


यह भी पढ़ें : Delhi Deputy CM Manish Sisodia : दिल्ली के डिप्टी सीएम देवी की भक्ति में लीन, भजनों पर हुए मुग्ध


उन्होंने बताा कि गन्ना किसानों से अपील की है कि प्रत्येक दशा में इस अवसर का लाभ लेते हुए पेराई सत्र 2022-23 हेतु 20अक्टूबर, 2022 तक अपना ऑनलाइन घोषणा-पत्र भर दें। इसके बाद घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाना सम्भव नहीं होगा।अन्तिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को सामान्य बढोत्तरी, उपज बढोत्तरी, अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा नहीं मिलेगी तथा सट्टा भी स्वतः लॉक हो जाएगा। उन्होंने गन्ना पर्यवेक्षकों से भी अपेक्षा की है कि वे अपने सर्किल के अन्तर्गत गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र भरने हेतु निःशुल्क सहायता प्रदान करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि उनके सर्किल के सभी गन्ना किसानों द्वारा घोषणा-पत्र भर दिया गया है, जिससे कोई भी गन्ना किसान सट्टा संचालन से वंचित न रह जाये।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग