21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Grahan 2019: 26 दिसंबर को पड़ेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ये उपाय करने से कम होगा राहु-केतुु का प्रभाव

Highlights Thursday को पड़ेगा वर्ष 2019 का अंतिम Surya Grahan India में Kerala में दिखाई देगा यह Surya Grahan ग्रहण काल में अपनी राशि के अनुसार करना चाहिए दान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Nov 26, 2019

sun.jpg

Astro Effects

मेरठ। वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 26 दिसंबर (December) यानी गुरुवार (Thursday) को पड़ेगा। सूय्र ग्रहण 26 दिसंबर की रात 10.25 मिनट से शुरू होगा और देर रात 3.21 बजे तक रहेगा। शिवनेत्र अस्‍ट्रोलाॅजी के सुकुल प्रसाद का कहना है क‍ि यह ग्रहण भारत (India) में केरल (Kerala) में दिखाई देगा और चार घंटे के लिए होगा।

इसका राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि ग्रहण काल में अपनी राशि के अनुसार दान करना चाहिए। इस काल में जिन लोगों की राहु-केतु या सूर्य की दशा या अंर्तदशा चल रही होती है, उन्‍हें ज्‍यादा तकलीफ होती है। सुकुल प्रसाद ने कहा कि कुछ उपाय करने से राहु-केतु का प्रभाव कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें:देवगुरु बृहस्‍पति ने धनु राशि में किया प्रवेश, जानिए राशियों पर क्‍या फर्क पड़ेगा

मेष राशि- 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही सिंदूर और बूंदी चढ़ाएं।

वृषभ राशि- सफेद चावल और दो चांदी के छल्‍ले का दान करें। भगवान शिव की उपासना करें।

मिथुन राशि- ओम गण गणपते नम: की 5 माला का जाप करें और 5 किलो चारा पशुओं को खिलाएं।

कर्क राशि- सफेद दूध और पंचामृत बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ में महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि- लाल कनेर के 5 फूल भगवान विष्‍णु जी को चढ़ाएं और ओ सूर्याय नम: का जाप करें।

कन्‍या राशि- हरी मंग की दाल मंदिर में दान करें और शिव परिवार की उपासना करें।

तुला राशि- भगवान श्री कृष्‍ण की उपासना करें और ओम कृष्‍णाय नम: का जाप करें। साथ ही मिश्री और दही का दान करें।

वृश्चिक राशि- नरसिंह भगवान की उपासना करें। लाल मसूर और हो सके तो तांबे का बर्तन दान करें।

धनु राशि- भगवान विष्‍णु का 5 केले का दान करें। साथ ही पीला कपड़ा भी दान करें।

मकर राशि- 5 बार शनि चालीसा पढ़ें और बताशों का दान करें1

मीन राशि- बेसन की पांच रोटी बनाकर कुश्‍ठ आश्रम में दान करें और ओम गुरु गुरुवे नम: की माला का जाप करें।

कुंभ राशि- भगवान भैरव के लिए 4 मुखी दीपक जलाएं। साथ ही नारियल का दान करें और कृष्‍ण चालीसा का पाठ करें।