6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर से तलवार और गदा लहराकर चार सौ लोग चले हरिद्वार, इस कांवड़ की यह है खासियत

इन कांवड़ियों का हो रहा है जगह-जगह स्वागत, आठ अगस्त को कांवड़ लेकर पहुंचेंगे

2 min read
Google source verification
meerut

तलवार और गदा लहराकर चार सौ लोग निकले कांवड़ लाने, इस कांवड़ की यह है खासियत

मेरठ। कांवड़ यात्रा अपने पूरे उफान पर है। कांवडियों का सैलाब धीरे-धीरे हरिद्वार से निकलकर अपने गंतव्य की ओर बढ रहा है। कांवड़ियों के सैलाब के आगे पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था भी छोटी हो गई है। पूरी व्यवस्था भोले के सहारे चल रही है। कांवड़ के कई रूप बनाकर भोले के भक्त कांवड़ ला रहे हैं। इस बार बजरंग दल के सदस्य भी राम मंदिर के स्वरूप की कांवड़ लेकर हरिद्वार गंगाजल लेने निकले हैं। बजरंग दल के 400 सदस्य मेरठ के प्रसिद्ध औघडनाथ मंदिर से दोपहर को रवाना हुए। इस दौरान दल के सदस्यों ने हाथ में तलवार और गदा लहराते हुए 'राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे' जैसे नारे लगाकर अयोध्या में मंदिर बनाने की प्रतिज्ञा की। कांवड़ का राम मंदिर जैसा प्रतिरूप तैयार किया गया है।

बजरंगी राम मंदिर मॉडल वाली यह भव्य कांवड़ शनिवार को औघड़नाथ मंदिर से पूजा-अर्चना कर बिजनौर के रास्ते से हरिद्वार को रवाना हुए। बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर ने बताया कि इस बार प्रस्तावित राम मंदिर के स्वरूप जैसी ही कांवड़ तैयार की गई है। इसका उद्देश्य अयोध्या में शीघ्र ही भव्य राम मंदिर बने, इसकी कामना करना है। इसके साथ ही संदेश पूरी तरह से यह है कि कांवड़ यात्रा में लोगों को दिखाया जाए कि राम मंदिर की आकृति तैयार कर ली गई है। जल्द ही ऐसा राम मंदिर बनाने की पूरी तैयारी है। कांवड़ की लंबाई 20 फुट, चौड़ाई आठ फुट और ऊंचाई 18 फुट है। यह दो लाख रुपये की लागत से तैयार हुई है।

देखें वीडियोः तलवार और गदा लहराकर चार सौ लोगों ने की यह प्रतिज्ञा

यह भी पढ़ेंः योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की बढ़ी इतनी डिमांड कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान

यह भी पढ़ेंः सावन में घर लाएं भोलेनाथ की ये प्रिय चीजें तो जीवन में आएंगे मनोवांछित बदलाव

पैदल रथ यात्रा का हर जगह हो रहा भव्य स्वागत

विहिप व बजरंगियों की यह राम मंदिर कांवड़ के साथ पैदल रथयात्रा लेकर बजरंगियों का जत्था जब मवाना महामाई मंदिर पर पहुंचा तो कवांड़ियों का भव्य स्वागत किया। बलराज डूंगर ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। अब सौ करोड़ लोग भगवान राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। सरकार से नहीं भोलेनाथ की सरकार से राम मंदिर बनवाने की मांग को लेकर शिव भक्त अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए कांवड़ लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए राम की शरण में आना होगा। इस्लाम शांति नहीं दिला सकता है। केवल दिला सकता है तो वह लव जिहाद, लैंड जेहाद और आतंकवादी जेहाद दिला सकता है। इसलिए भारत की धरती पर राम मंदिर का शीघ्र निर्माण करने के शांति का बिगुल बजाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिवभक्त ला रहे इतनी बड़ी आैर कीमती कांवड़, हैरत में पड़ रहे सभी