
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। दिल्ली का लालकिला घूमना हो या फिर आगरा का ताजमहल। देश में कहीं भी किसी ऐतिहासिक स्थल पर घूमने जाने से पहले आप अब अपने मोबाइल ऐप पर ही वहां की टिकट पहले ही बुक करा सकते हैं। इसके लिए अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप से भी बुक की जा सकती है। एएसआइ ने इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया है। जिसके द्वारा देश के किसी भी हिस्से में घूमने के लिए आपको अपने मोबाइल पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की वेबसाइट से ऐप डाउननलोड करना होगा। जिससे बाद आप अपनी टिकट खुद ही बुक कर सकेंगे। जैसे आगरा के ताज के लिए मोबाइल एप 'माेन्यूमेंट्स आफ आगरा' से टिकट बुक की जा सकेगी। उसी तरह दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के ऐतिहासिक स्थलों की टिकट इसी तरह से बुक हो सकेगी। इसके लिए आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर से एप को डाउनलोड करना होगा। इससे आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।
दरअसल, कोरोना काल में खुले स्मारकों में टिकट विंडो बंद हैं और केवल आनलाइन टिकट की बुकिंग हो रही है। एएसआइ की वेबसाइट www.asiagracircle.in या asi payumoney से आप किसी भी स्मारक की टिकट बुक कर सकते हैं। एएसआइ के सभी सर्किलों ने अपने मोबाइल एप 'माेन्यूमेंट्स आफ ...' के नाम से एप बनाए हैं जिस पर टिकट बुकिंग की सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू की है। एएसआइ के सर्किलों ने वैसे तो यह एप स्मारकों से जुड़ी जानकारी पर्यटकों को देने के लिए बनाया है। इसमें देश के सभी सर्किल के एएसआइ द्वारा संरक्षित स्मारकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं। स्मारकों को गूगल मैप से भी कनेक्ट किया गया है। जिससे पर्यटकों को स्मारक तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो।
पुरातत्वविद वसंत कुमार ने बताया कि पर्यटक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप से भी स्मारकों की टिकट बुक कर सकते हैं। एप से शीघ्रता से टिकट बुक किए जा सकते हैं। कोरोना काल में खुले स्मारकों में कैपिंग लागू है। जिसके चलते सभी स्मारकों में लोगों केा सीमित संख्या में ही एंट्री मिल रही है। इसलिए भी लोग अब आनलाइन ही टिकट बुक कर रहे हैं। जिससे कि स्मारकों पर पहुंचने पर उनको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
01 Dec 2020 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
