8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में गड़ा खजाना की बात कहकर तांत्रिक ने किया यह काम, सन्न रह गए सभी

पुलिस ने भी किया बड़ा खेल, ग्रामीणों ने हंगामा किया

2 min read
Google source verification
meerut

घर में गड़ा खजाना निकालने के नाम पर तांत्रिक ने किया यह काम, सन्न रह गए सभी

मेरठ। लोग तंत्र-मंत्र पर विश्वास करके किस तरह अपना नुकसान उठाते हैं, यह मेरठ के किठौर क्षेत्र में देखने को मिला। एक तांत्रिक ने घर में गड़ा धन होने की बात कहते हुए उसके घर के लोगों पर इतना दबाव डाला कि आखिर में यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद तांत्रिक ने पुलिस से सांठगांठ करते हुए मकान मालिक को ही फंसवा दिया।

यह भी पढ़ेंः बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री ने दिए एेसे आदेश, अब तक किसी ने नहीं दिए

तांत्रिक ने खजाना निकलवने का डाला था दबाव

किठौर के सौंदत्त निवासी साजिद के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व असीलपुर निवासी तांत्रिक साजिद कलंदर उसके घर आया। साजिद ने उसके घर में बेशकीमती खजाना दबा होने की बात कही। साथ ही धमकी दी कि यदि उसने खजाना न निकलवाया तो उसके साथ अनहोनी हो जाएगी। जिसके कुछ दिन बाद उसके बड़े भार्इ आसिफ की मौत हो गई। तांत्रिक के कहे अनुसार साजिद ने एक वर्ष के भीतर किस्तों में तांत्रिक को 1,62,151 रुपये की रकम दी। आरोप है कि इसके बावजूद खजाना तो मिला नहीं, उल्टा साजिद के दूसरे भाई जावेद की भी मौत हो गई। इसके बाद उसने तांत्रिक को और रूपये देने से इंकार कर दिया। इसके बाद से ही तांत्रिक उसके ऊपर रूपये देने के लिए दबाव बनाने लगा।

यह भी पढ़ेंः यहां की मंडियों से गायब हो रही सब्जी, लोगों की जेब पर इस तरह भारी पड़ रही

मालिक से मारपीट के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा

साजिद ने जब मना किया तो तांत्रिक ने तंत्र क्रिया से उसे खत्म करने की धमकी दी। साजिद का आरोप है कि वह तांत्रिक से रकम मांगने उसके घर गया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उस पर पिस्टल तानकर उसे भगा दिया। रविवार को पीड़ित ने आरोपी तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से सेटिंग कर उसे छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी की कार चोरी के मामले में पीड़ित साजिद को जेल भेजने की धमकी देते हुए उसे हवालात में डाल दिया। जिसके बाद पीड़ित के पक्ष में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया तो पुलिस ने पीड़ित को छोड़ दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ेंः यूपी में यह दूसरा प्राधिकरण होगा, जो लोगों को ये सुविधा उपलब्ध कराएगा