
अगवा करके कार लूटी आैर फिर शिक्षक को पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए
मेरठ। जनपद में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटना पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। हाइवे पर पेट्रोल पंप पर डकैती के बाद शिक्षक को अगवा करके कार लूटने की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। सोमवार की देर रात ट्यूशन पढ़ाकर अपनी कार से लौट रहे शिक्षक को दो बाइक सवार छह बदमाशों ने आेवरटेक करके रोका आैर पिस्टल के बल पर अगवा करके गंगानगर पुलिस चौकी के पास फेंककर कार समेत फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। देर रात पुलिस की घेराबंदी के बाद कस्बा फलावदा के जंगल में कार मिली। पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।
आेवरटेक करके पिस्टल तान दी
जागृति विहार निवासी नितिन कुमार अपनी आर्इ-टेन कार से सोमवार की रात गंगानगर में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे। तेजगढ़ी पुलिस चौकी के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने कार आेवरटेक करके रुकवार्इ आैर शिक्षक पर पिस्टल तान दी। इसके बाद इनमें से चार बदमाश शिक्षक को लेकर कार में सवार हुए आैर गंगानगर की आेर ले गए। बदमाशों ने कार में ही शिक्षक को बंधक बना लिया। गंगानगर पुलिस चौकी के पास शिक्षक को फेंककर कार लेकर फरार हो गए।
फलावदा के जंगल में मिली कार
पुलिस चौकी के पास अगवा आैर लूट की सूचना फ्लैश होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गर्इ। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जब तक सक्रियता दिखार्इ, तब तक बदमाश शहर से निकल चुके थे। इसके बाद कार की लोकेशन कस्बा फलावदा के पास मिली। इसके बाद फलावदा पुलिस आैर यूपी-100 ने घेराबंदी की। इसी घेराबंदी में बदमाश कार को फलावदा के जंगल में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि बाद में एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
14 May 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
