
मेरठ। किशोरी के अपहरण के बाद उसकी हत्या होने से सनसनी फैल गई है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पांच महीने पहले बाल विवाह के बाद मुकदमा कायम होने और पैसे के लेन-देन का सामने आ रहा है।
पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी क्षेत्र की निवासी 16 वर्षीय किशोरी का पांच महीने पहले पहले बड़ौत क्षेत्र के निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति कल्लू के साथ बाल विवाह कराया गया था। किशोरी के पिता की मौत हो चुकी थी और उस समय किशोरी अपने मामा के घर गई थी। तब उसके दादा ने थाना भावनपुर में दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन तब पुलिस ने बाल विवाह की धारा ही शामिल की थी। भावनपुर पुलिस नामजद लोगों को पकड़ नहीं पायी थी। किशोरी इस समय अपनी चाची के यहां मेरठ के नूर नगर में रह रही थी। शनिवार की रात किशोरी अपनी चाची के साथ गांव में धार्मिक कार्यक्रम में गई थी और कुछ देर बाद ही नींद आने की बात कहकर वहां से चल दी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। इसके बाद चाचा ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ब्रह्मपुरी में दर्ज कराई थी।
रविवार की देर शाम किशोरी का शव बिजली बंबा बाईपास स्थित गांव गूमी के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि किशोरी का गला और चेहरा खून से लथपथ मिला है। किशोरी के चाचा ने किशोरी की हत्या में लिसाड़ी गेट निवासी मोनू, योगेश, विनय व शिवम के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी के मुताबिक नामजद मोनू ही मुख्य आरोपी है। मोनू ने ही 60 हजार रुपये का कमीशन लेकर किशोरी का बाल विवाह कराया था, लेकिन मोटा कमीशन मिलने के बाद भी मोनू पर केस दर्ज होने के कारण तनातनी चल रही थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि मोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोरी को जंगल ले जाकर हत्या कर दी। एसपी सिटी एएन सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कई सवालों के जवाब मिलेंगे, इसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।
Published on:
07 Oct 2019 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
