
मेरठ में आज मौसम का हाल।
अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ रही है। पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री के आसपास है। जबकि बुलंदशहर में 17 अप्रैल पिछले पांच साल में सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है। 17 अप्रैल सोमवार को बुलंदशहर का तापमान 41 डिग्री पहुंच गया।
इन दिनों गर्मी के साथ गर्म हवा से लोग झुलस रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि यूपी में मौसम की उठापटक के साथ गर्म हवाएं चलेगी। मौसम विभाग ने इसके लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बांदा, अंबेडकरनगर, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संत रविदासनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, हमीरपुर, जालौन, झांसी और आसपास के इलाकों के लिए गर्म हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।
कानपुर में पारा 43.6 डिग्री तक पहुंच गया है। पश्चिम यूपी में मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में तापमान इस समय 40 डिग्री के आसपास है। हालांकि आज से पश्चिम यूपी में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
Published on:
18 Apr 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
