9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के कारण तापमान में इतनी आयी कमी कि मई में मार्च जैसा मौसम, लोगों को इस बार गर्मी से मिलेगी राहत

Highlights लॉकडाउन के कारण मई में औसतन सात डिग्री कम हुआ तापमान वेस्ट यूपी के जनपदों में इस बार लोगों का नहीं झेलनी पड़ेगी गर्मी अप्रैल के बाद मई में भी मौसम में परिवर्तन के कारण मिल रही राहत  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। बदलता मौसम लोगों के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा है। मौसम के बदलाव के कारण अप्रैल महीने से ही तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह तापमान घट जाता है, वहीं दोपहर होते-होते तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है। गत गुरुवार को भी आसमान में काले बादल छाए रहे। शाम के समय आंधी और कई जगह बारिश से मौसम में ठंडापन आ गया।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे थे, अचानक पहुंची पुलिस और दंपती को दिया ये तोहफा

भूगोलविद डा. कंचन सिंह के अनुसार लॉकडाउन का असर ग्लोबल वार्मिंग पर भी पड़ रहा है। जिस कारण मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी का तापमान इस बार मई में 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही चल रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही तापमान 40 तक पहुंच जाता था जो कि मई के मध्य में 42 से 43 डिग्री तक होता था, लेकिन इस बार तापमान ने पिछले कई दशकों का रिकार्ड मई में तोड़ दिया है। इस समय मेरठ का औसत तापमान 34-36 डिग्री के बीच चल रहा है। यानी पिछले वर्षों के मुकाबले करीब 7 डिग्री कम है। इस तापमान से लोगों को गर्मी का कम ही अहसास हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः Ground Report: श्रमिकों ने कहा- गांव से बाहर आकर खाना और पहनना ही कमाया, अब नहीं आएंगे घर से लौटकर

डा. कंचन सिंह ने अभी पूरे मई माह में ऐसे ही रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने बताया कि तापमान पर लॉकडाउन का असर पड़ा है। जिसके कारण इसमें इतनी गिरावट दर्ज की जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम लोगों के साथ आंखमिचौली का खेल खेल चल रहा है। कभी आसमान में काले बादलों के साथ-साथ तेज बारिश होती है तो कभी आसमान पूरी तरह साफ रहता है। इसके बाद फिर आसमान में बादल छा जाते हैं। आए दिन हो रहे इस परिवर्तन तापमान में गिरावट दर्ज हो जाती है। मौसम की आंख मिचैली के कारण मई के महीने में मार्च के मौसम का अहसास हो रहा है।