16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन बाद तेजी से गिरेगा तापमान,आज ऐसा है यूपी के मौसम का हाल

दो दिन बाद तापमान में तेजी से गिरावट की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो ठंड़ी हवा का रुख यूपी की ओर तेज होगा। ये ठंडी हवाएं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी लाएगी। आज यूपी के प्रमुख नगरों में मौसम साफ है। वायु गुणवत्ता में भी काफी सुधार है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 19, 2022

दो दिन बाद तेजी से गिरेगा तापमान,आज ऐसा है यूपी के मौसम का हाल

दो दिन बाद तेजी से गिरेगा तापमान,आज ऐसा है यूपी के मौसम का हाल

यूपी में अगले सप्ताह से तापमान में और कमी आने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। मौसम वैज्ञानिक डा0एन सुभाष ने बताया कि उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाएं अपना प्रभाव दो दिन में दिखाना शुरु करेंगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दो से तीन दिन में यूपी के शहरों में जहां तापमान में कमी आएगी वहीं हवा की सेहत में सुधार होगा।

यूपी के पश्चिम जिले मेरठ,आगरा,मुरादाबाद,गाजियाबाद और नोएडा में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन हवा की गति तेज होने के कारण इन जिलों की आबोहवा अच्छी हुई है। हवा के कारण तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण पर ब्रेक लगा है। हवा तेज चलने से अति सूक्ष्म कण और सूक्ष्म कण वातावरण में नीचे की तरफ नहीं आ रहे हैं। तेज हवा चलने के कारण आज मेरठ का एक्यूआई 150 दर्ज किया गया है। आसपास के जिलों का एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक इसके आसपास ही है।

यह भी पढ़ें : ये विशेष मूली प्रदूषण से बचाव के साथ किसानों को भी बनाएगी लखपति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा की गति ऐसे ही तेज रही तो वायु गुणवत्ता में और अधिक सुधार की उम्मीद की जा सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। बात आज शनिवार को प्रमुख जिलों के तापमान की करें तो लखनऊ में आज तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री है। यूपी का औसत अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री है।