28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लावारिस संदूक में मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

पुलिस चौकी से कुछ दूर ही मिला लावारिश संदूक लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदूक खोला तो उड़े होश एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह बोले- जांच के बाद होगा मामले का खुलासा

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jun 06, 2019

meerut

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लावारिस संदूक में मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

मेरठ. मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके समर गार्डन चौकी से चंद कदम की दूरी पर जंगल में एक संदूक मिलने का मामला सामने आया है। संदूक की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों संदूक को खोलने की प्रयास किया। संदूक में मोटा ताला लगा होने के कारण उसको खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ताला खुलते संदूक के अंदर का नजारा देख मौके पर जमा लोगों और पुलिस के होश फाख्ता हो गए।

दरअसल, संदूक के भीतर एक युवक का शव रखा हुआ था। संदूक में शव के मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि शव के चेहरा झुलसा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पहचान मिटाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे पर तेजाब या कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- 2 बच्चों की मां के साथ रहने पर अड़ा युवक, बोला- अगर वह मेरी नहीं हुई तो दे दूंगा जान

मामला थाना लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन का है। गुरुवार सुबह जब लोग ईद के दूसरे दिन खुशिया मनाने में व्यस्त थे। इसी दौरान जंगल में एक लावारिस संदूक के पड़ा होने की सूचना मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को संदूक के भीतर युवक को शव मिला। शव का चेहरा झुलसा होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया, लेकिन कोई शव की पहचान नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Big News: ईदगाह के पास हुआ कुछ ऐसा की दो पक्षों में भयंकर मारपीट, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह का कहना है कि संदूक के भीतर एक शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को मिली थी। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी पता किया जा रहा है कि कहीं किसी और जगह से तो शव को यहां लाकर नहीं फेका गया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर...

Story Loader