7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए डीएम ने निरीक्षण के दौरान गर्मी में ज्यादा काम करने के लिए दिया कर्मचारियों को दिया यह टिप्स!

डीएम ने अपने आॅफिस का निरीक्षण किया, कमरों की दीवारें देखकर सफार्इ व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। नए डीएम अनिल ढींगरा ने कलेक्ट्रेट का अौचक निरीक्षण किया, तो कुछ कमरों की दीवारों को देखकर वह गुस्सा गए। उन्होंने कक्षों में दीवारों पर पान, गुटका आदि के गन्दे निशानों को सुधारने तथा कक्षों में साफ-सफाई बेहतर करने के भी सम्बन्धित को निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अगर इसके बाद पान-गुटका की पीक के निशान मिले तो एक पर नहीं, पूरे सेक्शन पर कार्रवाई होगी, इसलिए अभी से अपनी आदत में सुधार लाएं और सफाई पर ध्यान दें।

गर्मी में एसी से काम का माहौल

उन्होंने कहा कि आॅफिस में पर्याप्त फर्नीचर व गर्मी में एयर कंडीशनर की उपलब्धता से काम का अच्छा माहौल बनता है, इससे कर्मचारियों में कार्य के प्रति ललक व उत्साह बढता है, जो वे निर्धारित दायित्वों को बिना किसी असुविधा व देरी के साथ सम्पन्न करते हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आॅॅॅफिस में और अधिक बेहतर माहौल बनाने के लिए अफसरों व कर्मचारियों से सुझाव मांगे।

समय पर निबटाएं समस्याएं

डीएम ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कक्षाें में निरीक्षण करके कर्मचारियों से शासकीय कार्य व अन्य समस्याआें की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय में काम करके आम जनता के प्रति जबावदेह बनने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें शासकीय कार्यों को समय पर निबटाने के निर्देश दिए आैर अपने काम के लिए आॅफिस में पहुंचे आम लोगों के कामों को तुरंत करने की बात भी कही, ताकि लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास आैर मजबूत हो।

घर में सफार्इ, आॅफिस में क्यों नहीं

डीएम को निरीक्षण के दौरान जहां भी गन्दगी दिखाई दी उसका समाधान तथा कूड़ा डालने के लिए जगह-जगह डस्टबीन की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर के प्रति जिम्मेदार रहकर साफ-सफाई व्यवस्था रखता है उसी तरह आॅफिस में बेहतर सफार्इ रहनी चाहिए। इसके बाद डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही एनआर्इसी का निरीक्षण किया आैर निर्देश दिए।