
पकड़े गए आराेपी की कारें
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) लाखों की लग्जरी कारों का मालिक और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने वाला मेरठ निवासी जिम ट्रेनर ( Gym trainer )
भाई और दोस्तों के साथ मिलकर लोगों से आनलाइन ठगी का काम करता था। उसने अलीगढ़ की एक महिला कैप्टन के एकांउट से भी लाखों रुपये उड़ा दिए। महिला कैप्टन ने इसकी शिकायत अलीगगढ़ के थाना क्वार्सी में की थी, जिस पर थाना पुलिस ने जिम ट्रेनर और उसके साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। अलीगढ पुलिस ने मेरठ पुलिस से भी संपर्क साधा है जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी गई है।
क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर निवासी एनसीसी कैप्टन वीना सागर ने छह नवंबर 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आया। क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कहकर उनसे ओटीपी ले लिया गया। कुछ ही देर में क्रेडिट कार्ड से एक लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के जानकी विहार निवासी योगेश कुमार उर्फ विदित का नाम सामने आया। तीन फरवरी को एसआइ मनोज कुमार, महेश कुमार, अतुल, लक्ष्मीनारायण, विवेक, धीरज, अजीत व अमर की टीम ने योगेश को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को आरोपित को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ठगी के रुपये बैंक खाते से दो अलग-अलग आनलाइन वालेट में ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने एक खाते को ट्रेस करके 26 हजार 487 रुपये वापस भी करा दिए। अन्य खातों को ट्रेस किया जा रहा है। योगेश जिम ट्रेन के साथ मुंबई में माडलिंग करता है। उसका भाई बाउंसर है। एक दोस्त राहुल निवासी सिवान ( बिहार ) के साथ गाजियाबाद में पार्टनरशिर में जिम भी चलाता है। तीनों मिलकर ठगी करते थे। इनके एक खाते से लाकडाउन के दौरान जुलाई 2020 से नवंबर तक ही करीब 18 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। राहुल के महंगे शौक है। उसके पास फाच्र्यूनर, पजेरो, ईको स्पोट्र्स, थार जैसी कई लग्जरी कारें हैं।
Published on:
06 Feb 2021 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
