11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो से खुला राज़, मेरठ में पुलिस ने पकड़ा देह व्यापार का बड़ा खेल

मेरठ पुलिस ने छापेमारी कर 21 महिलाएं और किशोरियां को बरामद किया है। हाईकोर्ट के आदेश पर सभी कोठे बंद कर दिए गए थे। उस समय संचालिकाओं ने हलफनामा देकर भरोसा दिलाया था कि वे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम यानी मुजरे तक ही सीमित रहेंगी। लेकिन बाद में यहां देह व्यापार का धंधा चलने लगा। इनमें कई पीड़िताएं नेपाल, राजस्थान व दार्जिलिंग से लाई गई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Mahendra Tiwari

Sep 12, 2025

Crime

सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

मेरठ जिले के कबाड़ी बाजार क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। दिल्ली स्थित मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी में 21 महिलाओं व किशोरियों को मुक्त कराया गया। इनमें से कई को नेपाल, राजस्थान और दार्जिलिंग से बहला-फुसलाकर लाया गया था। इन्हें जबरन धंधे में धकेला गया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नाबालिग पीड़िताओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। हैरत की बात है कि यह पूरा धंधा पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर लंबे समय से बेरोकटोक चल रहा था। मौके से पांच युवकों को भी हिरासत में लिया गया। जिन पर ग्राहकों को कोठे तक पहुंचाने का आरोप है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम यानी मुजरे की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर वर्षों पहले सभी कोठे बंद कर दिए गए थे। उस समय संचालिकाओं ने हलफनामा देकर भरोसा दिलाया था कि वे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम यानी मुजरे तक ही सीमित रहेंगी। अदालत ने इसी आधार पर एक कोठे को अनुमति दी थी। लेकिन बाद में यहां अवैध देह व्यापार का कारोबार दोबारा शुरू हो गया।

संस्थान की टीम ने वीडियो सबूत जुटाकर पुलिस को दी जानकारी

संस्थान की टीम ने ग्राहकों की लगातार आवाजाही का वीडियो सबूत जुटाकर पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद छापेमारी की गई। फिलहाल पीड़िताओं को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है।