23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Third Wave : पीएसी पर कोरोना का हमला, वेस्ट में तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार

मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र के जिलों में कोरोना के तीसरी लहर तेज हेा गई है। हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल के जिलों की स्थिति भयावह है। मेरठ मंडल में मेरठ,गाजियाबाद और नोएडा में हालात खराब हैं। सहारनपुर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 13, 2022

Corona Third Wave : मंडल के जिलों में कोरोना ने भयावह किए हालात, वेस्ट में तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार

Corona Third Wave : मंडल के जिलों में कोरोना ने भयावह किए हालात, वेस्ट में तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार

Corona Third Wave : मेरठ में एक दिन में कोरोना के 1212 मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना पीडितों की संख्या 5224 तक पहुंच गई है। ऐसा ही हाल मेरठ के अलावा मंडल के गाजियाबाद और नोएडा का भी है। नोएडा में 1626 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है। गाजियाबाद में 1581 मरीज मिले हैं। इन मरीजों के साथ संख्या अब 7665 पहुंच गई है। कुछ ऐसा ही हाल अन्य जिलों का भी है। पश्चिमी यूपी में कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी पकड़ ली है। वेस्ट के सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमण से एक महिला मरीज की मौत हो गई। सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर में 271, शामली में 131 मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना से बागपत में सीएमओ भी संक्रमित हो गए है। बागपत में एक दिन में 57 लोग संक्रमित मिले हैं।


मेरठ में एक दिन में मिले 1212 संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैलती जा रहा है। 24 घंटे के भीतर 8012 लोगों की जांच में 44 वीं वाहनी पीएसी के 77 रिक्रूट समेत कोरोना के 1212 संक्रमित मिले। सक्रिय केस 5224 हो गई है। इनमें से 32 मरीज विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 5192 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। 1212 मरीजों में 729 पुरुष से और 483 महिलाएं हैं। इनमें 83 बच्चे व किशोर (लड़के- लड़कियां) भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : सीएम योगी के निर्देश पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने जाना कोरोना मरीजोंं का हाल


मिल चुके 176 रिक्रूट
छठी और 44वीं वाहिनी पीएसी से अब तक 176 रिक्रूट संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को 99 रिक्रूट मिले थे। यहां शिविर लगाकर सैंपलिंग की गई। कोरोना संक्रमित हुए 55 मरीजों की बुधवार को छुट्टी हुई है। सीएमओ ने बताया कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से संक्रमित आने के 7 दिन बाद नेगेटिव मान लिया जाता है। सीएमओ ने बताया कि इस समय 300 सर्विलांस टीमें जिले में लोगों की कोरोना जांच के लिए उतरी हुई है।