6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लूटा, मरीज की माैत

ऑक्सीजन सिलेंडर oxygen cylinder लूट लिए जाने का यह पहला सामने आया है पुलिस ने सीसीटीवी cctvरिकार्डिंग की मदद से लुटेरों की इनोवा Innova कार का नंबर पता कर लिया है अब लुटेरों की तलाश की जा रही है। समय पर सिलेंडर ना मिलने से मरीज की माैत हो गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

May 13, 2021

oxygen.jpg

oxygen cylinder

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) कोरोना संक्रमण के दौर में अब ऑक्सीजन सिलेंडरों oxygen cylinder की भी लूट होने लगी है। मेरठ के गढ़ रोड पर थाना मेडिकल क्षेत्र में इनोवा सवार (thieves on innova ) युवकों ने दिन दहाड़े एक युवक से तमंचे की नोक पर ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया। युवक के शोर मचाने पर पास ही तैनात फैंटम पुलिस कर्मियों ने इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। उधर जिस रोगी के लिए युवक ऑक्सीजन सिलेंडर oxygen cylinder लेकर जा रहा था समय पर ऑक्सीजन ना मिलने उसकी माैत हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लगातार घट रही है कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, गुरुवार को 177775 मिले

घटना के बाद पीड़ित ने थाना मेडिकल में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इनोवा सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फलावदा निवासी अरुण कुमार के एक परिजन गढ़ रोड स्थित केडीएम अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आने को कहा गया। अरुण कुमार अपने एक साथी के साथ आक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच इनोवा सवार युवकों ने अरुण की बाइक को मेडिकल कॉलेज के सामने ऑवरटेक कर रोक लिया। इनोवा के अंदर से कुछ युवक उतरे उन्होंने अरुण को तमंचा दिखाया और सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद युवक इनोवा में सिलेंडर रखकर किठौर की ओर फरार हो गए। पीड़ित अरूण ने शोर मचा दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से युवाओं का भविष्य हुआ चौपट, अब तक ये पांच प्रमुख परीक्षाएं स्थगित

इस पर कुछ दूर पर खड़ी फैटम पुलिस के जवानों ने इनोवा का पीछा करना शुरू किया लेकिन इनोवा पुलिसकर्मियों के आंखों से ओझल हो गई। पीडित अरूण ने फोन का लूट की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी। इसके बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनोवा का नंबर पता चल गया है। थाना मेडिकल इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनोवा में सवार युवकों की पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अरुण के मरीज को ऑक्सीजन समय पर न मिलने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Gold खरीदने का सुनहरा मौका, इन पांच दिन खरीद सकते हैं सबसे सस्ता सोना
यह भी पढ़ें: रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बाद अब प्लाज्मा ब्लैक किए जाने का मामला सामने आया, दो लोग गिरफ्तार जानिए कितने में बेचते थे एक यूनिट प्लाज्मा
यह भी पढ़ें: Patrika Positive News : कोरोना महामारी में अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को मदद देगी योगी सरकार