8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF जवान के घर घुसा चोर, लाखों के माल पर कर दिया हाथ साफ

देशकी सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवान के घर हो गया ये कांड, मची खलबली  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Jul 03, 2018

bsf

बीएसएपफ जवान के घर धुसा चोर, लाखों के माल पर कर दिया हाथ साफ

बागपत. बागपत रोड रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कालोनी में रविवार देर रात बीएसएपफ जवान के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की भनक लगने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में तहरीर देकर चारों को पकडने की मांग की है। घटना के बाद पीड़ित मंजेश्वर कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार की शाम मकान के बाहर सोया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे उठ कर देखा तो कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उसने जांच की तो 4900 रूपये, चांदी की पाजेब, पैरों की चुकटी समेत अन्य सामान गायब मिले।

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार बनने के बाद इस शहर में भूमाफियाओं ने 46 ऐसे परिवारों को किया बेघर, देखकर रो देंगे आप

यह भी पढ़ेंः मेट्रो की सुरक्षा में लगी सेंध, मेट्रो ट्रैक पर युवती का VIDEO वायरल


इसके बाद तत्काल इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी कालोनी में चोरों ने गनमैन के घर में भी चोरी कर हजारों का सामान चोरी कर लिया था। लेकिन इस घटना की शिकायत के बाद भी उसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है। पीड़ित ने अपने कालोनी निवासी एक युवक पर ही चोरी करने की आशंका जताई हैं। पीड़ित ने चैकी प्रभारी सुशील कुमार से मामले की जांच कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः सरकारी बदइंतजामी से स्कूल खुलने के पहले ही दिन बुझ गया एक मां का चिराग, 14 घायल

5 रुपए के लिए रिक्शे वाले पर वर्दी वाला दिखा रहा था रौब, चालक ने कर दिया ये हाल

यह घटना अपने आप में एक अलग घटना है। यानी जो जवान देश की सुरक्षा कर रहा है, उसका घर भी सुरक्षित नहीं है। अगर जवानों के परिवार वाले सुरक्षित नहीं रहेंगे तो जवान सीमा सुरक्षा में कैसे पूरी तनमयता के साथ खड़े रह पाएंगे। देश के साथ ही घर की सुरक्षा की टेंशन जवानों की सुरक्षा और सेहत दोनों ही हिसाब खतरनाक है।