
बीएसएपफ जवान के घर धुसा चोर, लाखों के माल पर कर दिया हाथ साफ
बागपत. बागपत रोड रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कालोनी में रविवार देर रात बीएसएपफ जवान के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की भनक लगने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में तहरीर देकर चारों को पकडने की मांग की है। घटना के बाद पीड़ित मंजेश्वर कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार की शाम मकान के बाहर सोया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे उठ कर देखा तो कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उसने जांच की तो 4900 रूपये, चांदी की पाजेब, पैरों की चुकटी समेत अन्य सामान गायब मिले।
इसके बाद तत्काल इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी कालोनी में चोरों ने गनमैन के घर में भी चोरी कर हजारों का सामान चोरी कर लिया था। लेकिन इस घटना की शिकायत के बाद भी उसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है। पीड़ित ने अपने कालोनी निवासी एक युवक पर ही चोरी करने की आशंका जताई हैं। पीड़ित ने चैकी प्रभारी सुशील कुमार से मामले की जांच कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
यह घटना अपने आप में एक अलग घटना है। यानी जो जवान देश की सुरक्षा कर रहा है, उसका घर भी सुरक्षित नहीं है। अगर जवानों के परिवार वाले सुरक्षित नहीं रहेंगे तो जवान सीमा सुरक्षा में कैसे पूरी तनमयता के साथ खड़े रह पाएंगे। देश के साथ ही घर की सुरक्षा की टेंशन जवानों की सुरक्षा और सेहत दोनों ही हिसाब खतरनाक है।
Published on:
03 Jul 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
