5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी परदादा ने 35 रुपये में बनाया था रावण का पुतला, अब परपोता 75 हजार में तैयार कर रहा दशानन का पुतला

मेरठ में एक परिवार चार पीढ़ी से रावण का पुतला बनाने का काम करता आ रहा है। इस पीढ़ी में काम कभी परदादा ने शुरू किया था। 50 के दशक में परदादा अब्दुल्ला ने 35 रुपये में रावण का पुतला तैयार किया था। जो कि उस दौरान भैसाली मैदान में दहन किया गया था। आज उसी रावण के पुतले को 75 हजार रुपये में तैयार कर रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Oct 15, 2021

meerut_ravan.jpg

मेरठ. दशहरा का मतलब रावण दहन माना जाता है। लेकिन रावण का पुतला बनाने का काम इस मेरठ महानगर में चंद लोग ही करते हैं। इन लोगों में कुछ ऐसे हैं जो कि कई पीढ़ियों से रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है। जुबैर का परिवार। जिसकी चौथी पीढ़ी अब तक रावण का पुतला बना रही है। ये परदादा के काल से रावण का पुतला बनाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दुकानदार की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते हुई वारदात

जुबैर का परिवार पुतला बनाने में माहिर है। परदादा से दादा और फिर पिता के हाथ में आया रावण के पुतले बनाने का हुनर जुबैर भी सीख गया। आज वो भी पुतले बनाने का काम करता है। उन्हें यह विरासत अपने पूर्वजों से मिली है। उनके परदादा पुतले बनाने का काम करते थे। जिसके बाद पीढ़ी-दर-पीढ़ी उनके वंशज पुतले बना रहे हैं। इस बार भी जुबैर ने पुतला बना रहा है। उनके बनाए पुतले आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। इसके साथ ही इस बार के रावण दहन में बहुत कुछ खास होने वाला है।

चार पीढ़ियों से बना रहे पुतले

बता दें कि मेरठ निवासी असलम और उनके बेटे जुबैर की चार पीढ़ियां दशहरे के मौके पर पुतले बनाने का काम करती आ रही हैं। मेरठ में ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी इनके पुतले ले जाए जाते हैं। कारीगर असलम ने बताया कि इस बार के रावण दहन में यह खासियत होगी कि रावण को चार घोड़ों के रथ पर सवार होकर आएगा और यह बार-बार मुंह खोलेगा और बंद करेगा। जिसके चलते रथ बनाने का काम किया जा रहा है। इस रथ की वजह से ही इस बार का रावण दहन सबसे अलग होने जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई और कोरोना का काफी असर पड़ा है। जिसके चलते पुतलो की पहले की अपेक्षा कम बिक्री हुई है। साथ ही पिछले बार रावण के पुतले की कीमत 73 हजार रुपये थी। वहीं इस बार दो हजार रुपये बढ़कर पुतले की कीमत 75 हजार रुपये हो गई है। कभी इसी पुतले को उनके पड़दादा बनाया करते थे, जिसकी कीमत करीब 35 रुपये हुआ करती थी। बदलते समय और महंगाई की वजह से उनका पड़पोता उसकी पुतले को 75 हजार रुपये में बेच रहा है।

इस बार इतनी होगी रावण की ऊंचाई

इसके साथ ही इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 130 फीट, कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 120 फीट और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 100 फीट है। इन पुतलो को बनाने के लिए जुबैर ने करीब एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद से वह अपनी टीम के साथ पुतले बनाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही जुबैर ने बताया कि पुतले बनाने में बांस, कागज, सुतली, तांबा, कलर पेपर आदि का प्रयोग कर रावण दहन के लिए पुतला तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें : रावण दहन के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज, कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी