
IAF
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . IAF Airmen Recruitment : एयर फोर्स द्वारा कमीशन अधिकारी और वायुसैनिक (एयरमैन) के तौर पर विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं के लिए अधिसूचना समय-समय पर जारी की जाती है। वायु सैनिक के तौर पर भर्ती इंट्री लेवल पर होती है जिसके लिए एयर फोर्स के केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड (सीएएसबी) द्वारा सीधी भर्ती या भर्ती रैली के माध्यम से युवाओं को वायुसैनिक के तौर पर चयनित होने का अवसर दिया जाता है।
एयर फोर्स में वायु सैनिक की भर्ती ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई ट्रेड्स में की जाती है। ग्रुप एक्स के अंतर्गत तकनीकी शाखाओं (मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और आईटी स्ट्रीम) और एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में वायु सैनिक पदों पर सीधी भर्ती की जाती है। वहीं, ग्रुप वाई में सामान्य, चिकित्सा सहायक और संतीतज्ञ ट्रेड में वायुसैनिकों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है। ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई में एयरमेन भर्ती के निर्धारित योग्यता मानदंड ट्रेड के अनुसार अलग-अलग हैं।
वायु सैनिक ग्रुप एक्स – टेक्निकल ट्रेड के लिए योग्यता
एयरफोर्स में ग्रुप एक्स में वायुसैनिक बनने के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कुल न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर सेकेंड्री है। वहीं, किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से विभिन्न निर्धारित स्ट्रीमें न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न डिप्लोमा ट्रेड का विवरण देखने के लिए सीएएसबी पोर्टल के योग्यता सेक्शन में विजिट कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों की आयु वायुसैनिक पदों के लिए आवेदन की तिथि को 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है।
वायुसैनिक ग्रुप एक्स – एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड के लिए योग्यता
दूसरी तरफ, ग्रुप एक्स के अंतर्गत एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में वायुसैनिक पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कुल न्यूनतम 50 फीसदी अंकों और अंग्रेजी विषय के साथ बीए डिग्री या फिजिक्स / मनोविज्ञान / केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स / आईटी / कंप्यूटर साइंस / स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ बीएससी डिग्री या बीसीए डिग्री उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड डिग्री ली हो। इन शैक्षिक योग्यताओं के साथ एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में इंट्री के लिए निर्धारित आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष है।
वहीं, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी / मनोविज्ञान विषय में एमए या मैथमेटिक्स / फिजिक्स / स्टैटिस्टिक्स / कंप्यूटर साइंस / आईटी में एमएससी या एमसीए उत्तीर्ण होने के साथ –साथ बीएड डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में इंट्री ले सकते हैं। इन शैक्षिक योग्यताओं के साथ एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड में इंट्री के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है।
वायु सैनिक ग्रुप वाई के लिए योग्यता
ग्रुप वाई में वायु सैनिक पदों के लिए आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर सेकेंड्री है। उम्मीदवारों को 12वीं में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से कम।
Published on:
12 Jan 2022 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
