25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Gold Silver Rate: नए साल की शुरुआत में ही सोना-चांदी में राहत, ये रहे आज के भाव

Highlights साल 2020 में लोगों को सोना-चांदी भाव में राहत पिछले साल के भाव में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी अभी सोना-चांदी के भाव स्थिर रहने की संभावना      

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। साल 2020 (Year 2020) की शुरुआत में ही सोना-चांदी (Gold Silver) के भाव से लोगों को राहत मिली है। पिछले साल जो भाव थे, साल के पहले दिन नहीं बढ़े हैं। आने वाले समय में भी सोना-चांदी के भाव में स्थिरता रहने की संभावना है। पिछले साल 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के दस ग्राम के भाव 40,695.20 रुपये थे। एक जनवरी 2020 (1st January 2020) सोने के भाव में कोई अंतर नहीं आया है। चांदी के भाव में भी लोगों को राहत है। पिछले पांच दिन से चांदी का प्रति किलोग्राम भाव 50,000 रुपये बने हुए हैं। एक जनवरी 20 को चांदी के भाव 50 हजार रुपये पर ठहरे हुए हैं। सराफा बाजार सूत्रों का कहना है कि अभी सोना-चांदी (Gold Silver Rate) के भाव में स्थिरता बनी रहेगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः Happy New Year 2020: इस साल 45 मिनट में 82 किलोमीटर का सुहाना सफर तय करेंगे, तैयार रहिए

सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

01 जनवरी 20- 40,695.20

31 दिसंबर 19- 40,695.20

30 दिसंबर 19- 40,695.20

29 दिसंबर 19- 40,748.70

28 दिसंबर 19- 40,748.70

27 दिसंबर 19- 40,534.80

26दिसंबर 19- 40,053.50

चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)

01 जनवरी 20- 50,000

31 दिसंबर 19- 50,000

30 दिसंबर 19- 50,000

29 दिसंबर 19- 50,000

28 दिसंबर 19- 50,000

27 दिसंबर 19- 50,200

26दिसंबर 19- 50,400