27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर मुफ्त का सफर होगा खत्म,1 अप्रैल से शुरू होगा टोल

Delhi-Meerut Expressway दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर फ्री में फर्राटा भर रहे वाहन चालकों को अब 1 अप्रैल से इस एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा हो जाएगा। एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से टोल लगेगा। वहीं टोल की पुरानी दरों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। यानी अब 155 रुपये मेरठ से दिल्ली या दिल्ली से मेरठ जाने के लिए एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स देना होगा। पहले यह 140 रुपये निर्धारित किया गया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 25, 2022

Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से टोल, बढ़ी दर दर के साथ देना होगा इतना टोल टैक्स

Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से टोल, बढ़ी दर दर के साथ देना होगा इतना टोल टैक्स

Delhi-Meerut Expressway दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक अप्रैल 2021 से अब टोल टैक्स देना होगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली की अनुमति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दे दी है। यानी एक अप्रैल से अब टोल वसूली शुरू हो जाएगी। बता दे कि अभी इस एक्सप्रेस वे से प्रतिदिन 30 हजार वाहन गुजरते हैं। एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन गुरजने वाले वाहन चालकों के लिए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली शुरू होने से इस पर चलना काफी महंगा हो जाएगा। वहीं अब टोल की दरों में भी बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। अब एक अप्रैल से बढ़ी दरों से टोल देना होगा। टोल टैक्स की दरों में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मंत्रालय के पास इसका प्रस्ताव भेजा है। इसे दो-चार दिन में हरी झंडी मिलने की संभावना है।


बीते साल जारी हुआ था नोटिफिकेशन
मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली के लिए सराय काले खां से लेकर मेरठ स्थित काशी टोल प्लाजा तक दरें एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) 2021 में तय कर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। लेकिन अब एक अप्रैल से बढ़ी दरों में इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली की जाएगी। सराय काले खां से मेरठ के काशी टोल तक 140 रुपये टोल शुल्क तय किया गया था, लेकिन एक अप्रैल से यह बढ़कर 155 रुपये किए जाने की संभावना है। इससे पहले एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर 2021 की सुबह 8 बजे सेे टोल वसूली करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

यह भी पढ़े : Pilot Training Institute : मेरठ में मिलेगी युवाओं को पायलट ट्रेनिंग, इन दस शहरों में खोला जाएगा प्रशिक्षण संस्थान


दिल्ली से डासना तक टोल नहीं
एनएचएआई ने मेरठ से दिल्ली के बीच पूरे एक्सप्रेस वे पर टोल लागू करने का फैसला किया है। लेकिन दिल्ली से डासना के बीच चिपियाना आरओबी का निर्माण अधूरा होने की वजह से टोल टैक्स वसूली में छूट दी गई है। दिल्ली से अगर कोई वाहन डासना तक आएगा तो उसे टोल नहीं देना होगा। चिपियाना आरओबी का निर्माण पूरा हो जाने के बाद फिर दोनों साइड से पूरा टोल देना पड़ेगा। अगर वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से मेरठ तक जाएगा तो उसे पूरे टोल टैकस देना होगा। इसी तरह अगर कोई वाहन मेरठ से गाजियाबाद के इंदिरापुरम तक जाएगा तो उसे इस प्वाइंट तक का टोल देना होगा।